अब घर बैठे मिलेंगी एमसीडी की सेवाएं,डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरूआत

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की योजनाओं को अब एक-एक करके एमसीडी में लागू किया जा रहा है। निगम की ‘आप’ सरकार ने अब ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना को लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली नगर निगम की 23 सेवाएं अब लोगों को घर बैठे मिलेंगी। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगी। ट्रेड लाइसेंस, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि सुविधाओं के लिए सिर्फ 25 रुपये प्रति पेज या लाइसेंस देने होंगे। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को ‘आप’ सरकार से काफी उम्मीद थी। उसी उम्मीद को कायम रखते हुए घर बैठे लोगों को यह सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं।
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज सिविक सेंटर में डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को‌ संबोधित किया। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जैसा मॉडल अब दिल्ली नगर निगम में भी लागू किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की तरफ से जनता को ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ की सुविधा दी गई। अब यह योजना दिल्ली नगर निगम में भी लागू करने जा रहे हैं। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर जाने में असमर्थ हैं या उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया की समझ नहीं है तो उन्हें घर पर एमसीडी की सुविधाएं दी जाएंगी। इसको लेकर सदन में 31 अगस्त को एजेंडा लेकर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रॉपर्टी टैक्स, बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, हेल्थ ट्रेड लाइसेंस आदि 23 एमसीडी की सेवाएं घर बैठे मिलेंगी। क्योंकि दिल्ली में काफी ऐसे लोग हैं जिन्हें ऑनलाइन की‌ कम समझ है या उन्हें इंटरनेट सुविधा वाला फोन चलाना नहीं आता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एमसीडी ने 20 से अधिक सुविधाएं डोर स्टेप डिलीवरी के तहत देने का फैसला किया है। ऐसे में अब लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही उन्हें एमसीडी ऑफिस आने की जरूरत है। अब एमसीडी का स्टाफ जनता को घर पर जाकर यह सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा इस मॉडल के अंतर्गत हर वार्ड में एक मोबाइल सहायक को अपॉइंट किया जाएगा। जिन्हें लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधा दी जाएगी, वो घर-घर जाकर लोगों को ये सुविधाएं देगा। इसके लिए हम एक एप्लीकेशन भी लॉन्च करने जा रहे हैं। इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात है कि यह एक इन हाउस पॉलिसी है। इससे एमसीडी पर किसी भी तरह का कोई आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इसके लिए हमने एक टोल फ्री नंबर 155305 जारी किया है। दिल्लीवासी इस नंबर पर कॉल कर सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा देने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की तर्ज पर दिल्ली के लोगों को नगर निगम भी डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराएगा। इसके तहत जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक की सुविधा घर बैठे मिलेगी।
डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के भीतर डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की थी। जनता ने सीएम के इस फैसले को काफी सराहा था। इसके बाद अब दिल्ली एमसीडी में भी हम इस डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत कुल 23 सुविधाएं दिल्ली की जनता को दी जाएगी। अब लोगों को नगर निगम में धक्के खाने के लिए नहीं आना पड़ेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.