राजीव गांधी ने किसानों को बनाया आत्मनिर्भर: जय किशन
-मरीजों को फल बांट मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 79 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक जय किशन के नेतृत्व में दलित सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व कर्मचारी यूनियनों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, भगवान महावीर अस्पताल, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल, बाबू जगजीवन राम अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित करने के अलावा झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए उन्हें खेल सामग्री व वस्त्र वितरित की।
इस दौरान जय किशन ने कहा कि राजीव गांधी देश के कंप्यूटर क्रांति के जनक थे जिसके कारण आज हमारा देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर है। उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार, महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज, दलित एक्ट, रोजगार योजना, शिक्षा को बढ़ावा के साथ देश के लिए बलिदान दिया। किसानों को आत्मनिर्भर बनाना उन्हीं की देन है। जय किशन ने कहा कि आज की मौजूदा सरकार देश को खोखला कर रही है। पिछले कुछ महीनों से देखा गया है कि मणिपुर व हरियाणा के नूह में सरकार पूरी तरह से सुरक्षा करने में नाकाम रही। भाजपा की केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में भारी अतंर है। इनके शासन काल में दलितों, गरीबों, दबे-कुचले लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। दलितों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई कारगर योजना इनके पास नहीं है। आज महिलाएं और युवाओं में दहशत का माहोल है। इनकी जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बेरोजगारी से आमजन त्रस्त है विकास ठप पड़े हैं। ये नेता लूट-खसोट की राजनीति करके अपना और अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेब भर रहे हैं। उधर, राजीव गांधी के जन्म दिवस पर फल व वस्त्र खेल सामग्री वितरित करने वालों में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राहुल ढाका, प्रदेश कांग्रेस सदस्य वरुण ढाका, साधू राम मित्तल, दिवाकर मित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह, प्रमोद पांचाल, अशोक काले, शेर मोहम्मद, अहसान अली (पप्पू), शरीफ कुरैशी, महेश शर्मा, विजय प्रकाश खण्डेलवाल, मो. तौफीक सैफी, मो सुलेमान, विजय भारती, सूरज खंडेलवाल, मोहन लाल खंडेलवाल, दीपक चुन्नीलाल,जय किशन पहलवान, श्यामलाल, हरी लाल पहलवान, राजेंद्र मास्टर, मधुबाला, लक्ष्मी, कमलेश भारती, ज्ञानवती, प्रकाशी देवी, मंजू देवी की अहम भूमिका रही।