सभी विधानसभा क्षेत्रों में बांटे जाएंगे औषधीय पौधे : गोपाल राय

-पर्यावरण मंत्री ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप पोर्टल की शुरुआत की

नई दिल्ली। राजधानी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम से विधायकों और पार्षदों को भी जोड़ा जाएगा। यह बातें दिल्ली विश्वविद्यालय के पोलो ग्राउंट में रविवार को आयोजित वन महोत्सव में पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कहीं।

इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा एनडीएमसी ने 50 लाख पौधे और झाड़ियां लगाने का लक्ष्य रखा है। लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली की लोकसभा क्षेत्रों में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि वन महोत्सव कार्यक्रम के बाद विधायक और पार्षदों की सहभागिता से मुफ्त औषधीय पौधे सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में वितरित करने का अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही 14 सरकारी नर्सरियों से निशुल्क औषधीय पौधे भी बांटे जा रहे हैं ताकि लोग घरों में पौधारोपण करके दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने में अपनी सहभागिता दे सकें। उन्होंने कहा कि इस साल लगभग छह लाख पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

पर्यावरण मंत्री ने लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए शपथ भी ग्रहण करवाई। उन्होंने राज्य को हरा-भरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे  लगाने की अपील की और कहा कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन और वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए जरूरी है कि पर्यावरण के साथ संतुलन बढ़ाया जाए। कार्यक्रम में विधायक ऋतुराज झा, अखिलेश पति त्रिपाठी, पवन शर्मा, राजेश गुप्ता, आले मोहम्मद, जगदीश यादव, जितेन्द्र सिंह तोमर, आरडब्ल्यूए सदस्य और विभिन्न स्कूलों के ईको क्लब के बच्चों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

पोर्टल के माध्यम से युवाओं को जागरूक करेंगे : गोपाल राय ने युवाओं को वन एवं वन्यजीव विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इंटर्नशिप पोर्टल को लांच किया। यह पोर्टल युवाओं को वन एवं वन्यजीव के क्षेत्र में अपनी रुचियों का पता लगाने में सक्षम बनाने में मदद करेगी। इसके माध्यम से इंटर्नशिप योजना की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.