पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाया डकैती कांड

-लूटी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्ली। थाना प्रशांत विहार के स्टाफ ने दो लुटेरों नितिन उर्फ सोनू और केशव गाबा को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर डकैती कांड को सुलझाने का दावा किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने लूटी गई सोने की चेन और रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया है।
रोहिणी जिले के उपायुक्त डॉ. जी एस सिद्ध ने बताया कि 2 और 3 अगस्त की मध्यरात्रि को लगभग 12:15 बजे, थाना प्रशांत विहार में डकैती की एक घटना की सूचना मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेट्रो वॉक के पास उसकी सोने की चेन और मोबाइल  लूट लिया। उसे चोटें भी आईं। जिसके बाद शिकायतकर्ता के बयान पर थाना स प्रशांत विहार में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए एसीपी/प्रशांत विहार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने दो कथित व्यक्तियों की पहचान की, जिनके नाम हैं नितिन उर्फ सोनू और केशव गाबा हैं। पूछताछ करने पर, उन्होंने उक्त डकैती में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया और उनकी निशानदेही पर, शिकायतकर्ता की लूटी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। डॉ. जी एस सिद्ध ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.