मोबाइल खोलेगा हत्या और आत्महत्या का राज

नई दिल्ली । दिल्ली कर डाबरी इलाके में 40 वर्षीय महिला रेणु गोयल की हत्या करने वाले आरोपी आशीष ने अपने घर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आरोपी ने वारदात के आधा घंटा बाद ही आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जांच कर रही टीम की माने तो अभी तक हत्या और आत्महत्या के सही कारणों की जानकारी नहीं मिली है। प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि महिला और आरोपी पहले से एक दूसरे को जानते थे और अब महिला ने आरोपी से बात दूरी बना ली थी। जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस दोनों के परिजनों और जिस संचालक से पूछताछ कर रही है।
दोनों के मोबाइल खोलेंगे राज
हत्या के मामले की जांच कर रही टीम की माने तो दोनों के मोबाइल हत्या का राज खोलेंगे। दोनों के मोबाइल पुलिस ने सीज कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो प्राथमिक जांच के बाद सामने आ रहा है कि दोनों के बीच पुरानी जान पहचान थी। जिम में दोस्ती होने के बाद अक्सर दोनों के बीच बात होती थी। पुलिस वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर दोनों के बीच बात होती थी तो आरोपी ने उसकी हत्या क्यों की।
तकनीकी जांच की ली जाएगी मदद
युवक के परिजन ने पुलिस को बताया कि आशीष इंस्टाग्राम व इंटरनेट मीडिया के अन्य साइट पर काफी सक्रिय रहता था। दोस्तों से वह बात इंस्टाग्राम व अन्य साइट पर ही करता था। बातचीत किसी को पता नहीं चले, इसके लिए वह मोबाइल को लाक रखता था। युवक का मोबाइल पर पुलिस के पास है। परिजन ने मांग की है कि पुलिस उसके मोबाइल की जांच कराए, दोस्तों से हुए बातचीत को खंगाले, ताकि यह पता चल सके कि क्या वह किसी से परेशान था। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में तकनीकी छानबीन कर रहे हैं।
जिम वाले से होगी पूछताछ 
आरोपी युवक और महिला की मुलाकात जिम में हुई थी। युवक के परिजन की दलील थी कि इस मामले में जिम के कर्मियों से मिली जानकारी अहम साबित होगी। जिम मालिक, वहां काम करने वाले लोग व युवक व महिला के साथ जिम करने वाले लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अपनी छाबनीन को एक नतीजे तक ले जा सकती है। युवक के परिजन का आरोप है कि उनके बेटे को परेशान किया जा रहा था, जिस कारण वह दबाव में था और उसने यह कदम उठाया। पुलिस यह भी पता कर रही है कि आशीष क्या तनाव का शिकार था। यदि था तो क्या उसने कभी तनाव से उबरने के लिए चिकित्सीय सलाह ली थी।
घर के बाहर गोली मारकर की थी हत्या
डाबड़ी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में अपने घर के बाहर खड़ी रेणु गोयल की गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे व सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान आशीष के रूप में की। पुलिस जब आशीष के घर पहुंची तो पाया कि आशीष ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। छानबीन में पता चला कि दोनों एक दूसरे को जानते थे। कुछ वर्ष पूर्व इनकी एक जिम में भेंट हुई थी।
सीसीटीवी कैमरों से हुई थी पहचान
पुलिस की जांच में सामने आया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर पुलिस की जांच शुरू की। फुटेज में आरोपी हत्या के बाद पैदल ही अपने घर जाते हुइ दिखाई दे रहा है। वह पिस्तौल हाथ में लिए आराम से जाता दिखाई दिया। जांच में सामने आया कि अपने घर पहुंचने के बाद आरोपी ने देखा कि वहां पार्टी चल रही थी। आरोपी के मकान मालिक के बेटे का जन्मदिन की पार्टी हो रही थी। आरोपी को उसके मकान मालिक ने बुलाया था, लेकिन वह पिस्तौल लेकर अपने कमरे में चला गया और खुद को गोली मार ली। पार्टी के दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर घर में हडकंप मच गया। मकान मालिक ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जांच टीम वहां तक पहुंची।
Leave A Reply

Your email address will not be published.