नई दिल्ली । मालवीय नगर स्थित एक पार्क में नरगिस की हत्या की साजिश आरोपी ने तीन दिन पहले ही रच दी थी। आरोपी पिछले तीन माह से नरगिस से मिलने की जिद्द कर रहा था। लेकिन नरगिस मिलने के लिए तैयार नहीं थी। तीन दिन पहले दोनों के बीच फोन पर बात हुई थी। आरोपी इरफान ने नगरिस को अंतिम बार मिलने की बात कहकर मिलने के लिए तैयार कर लिया था और दोनों की मुलाकात का दिन शुक्रवार तय हुआ। सूत्रों की माने तो आरोपी इरफान ने पार्क में मुलाकात तय होने के बाद दो बार अकेले पार्क गया था। वह लोहे की रॉड पहले ही वह रख चुका था। उस था ताकि जब नरगिस वहां पहुंचे तो वह रॉड न देख सके। हत्या की साजिश के लिए वह शुक्रवार को भी नरगिस से पहले ही पार्क पहुंच गया था।
युवती ने आरोपी से बना ली थी दूरी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इरफान ने अपनी शादी की बात नरगिस के परिजनों से की थी। फिलहाल इरफान बेरोजगार था। इसके चलते परिजनों ने उससे शादी करने से मना कर दिया। परिजनों के मना करने के बाद नरगिस ने उससे बात करना बंद कर दिया। दोनों करीब चार माह से दोनों बात नहीं कर रहे थे। इसके बाद से आरोपी काफी हताश था। आरोपी ने नरगिस से कई बार कहा था कि वह नौकरी ढूंढ रहा है और जल्द ही उसे नौकरी मिल भी जाएगी। लेकिन नरगिस ने अपने परिजनों का हवाला लेकर उससे दूरी बना ली थी।
अंतिम बार मिलने की बता कहकर बुलाया
जांच अधिकारी को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नरगिस से हर हाल में मिलना चाहता था। जिसके लिए वह तीन माह से प्रयास कर रहा था। लगातार प्रयास के बाद तीन दिन पहले इरफान ने जिद कर नरगिस को विजय मंडल पार्क में कॉल कर मिलने बुलाया। उसने कहा कि वह आखिरी बार उससे बात करना चाहता है। यहां पर दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी हुई। इरफान ने रॉड से उस पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। दम तोड़ने के बाद आरोपी वहां से चला गया।
मृतका के रास्ते की कि थी रेकी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पीड़िता का कई दिन पीछा भी किया था। उसे पता था कि पीड़ित किस समय कोचिंग सेंटर जाती है और किस समय घर के लिए निकलती थी। उसने पार्क और पीड़िता के रास्ते तक की रेकी की हुई थी। जिसके चलते वह हत्या के बाद आराम से फरार हो गया।
डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा था आरोपी
सूत्रों ने बताया कि दोनों करीब तीन वर्ष से रिलेशनशिप में थे। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन परिजनों के मना करने के बाद नरगिस ने इरफान से दूरियां बना ली। इरफान बीएससी की पढ़ाई करने के बाद एक कंपनी में खाना डिलीवरी का काम कर रहा था।
शिवालिक रोड पर लगा जाम
वारदात के बाद पार्क के बाहर और अंदर स्थानीय लोगों समेत अन्य की भीड़ लग गई। इसके चलते पार्क के सामने से गुजर रही शिवालिक रोड पर वाहनों का भयंकर जाम लग गया। इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। करीब डेढ़ घंटे तक इलाके में जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, पार्क के अंदर भी हत्या वाली बेंच के आसपास उसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
स्थानीय विधायक पहुंचे
मालवीय नगर विधानसभा से आप विधायक सोमनाथ भारती भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था और पुलिस केन्द्र सरकार के अधीन है। इसके बावजूद लगातार अपराध बढ़ रहा है। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर किया कि दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या की गई, दूसरी तरफ मालवीय नगर जैसे पाश इलाके में युवती को राड से मारा गया। दिल्ली बेहद असुरक्षित है। किसी को फर्क नहीं पड़ता।