जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आने तक लोग घर वापस न जाएं : आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोमवार को राहत शिविरों में रह रहे लोगों से अपील की कि बाढ़ का पानी खतरे के निशान से नीचे आने तक वे घरों को न लौटें। आतिशी ने अपने ट्वीट में कहा, रविवार को हरियाणा के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण आज यमुना का जलस्तर थोड़ा बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने अनुमान जताया है कि रात में जल स्तर 206.1 मीटर तक पहुंच सकता है। इससे दिल्ली के लोगों को कोई खतरा नहीं है लेकिन राहत शिविरों में रह रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अभी अपने घर वापस न जाएं तथा जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आने के बाद ही अपने घरों को वापस जाएं।

इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने यमुना नदी का जलस्तर कम होने के बाद कई सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया है। रिंग रोड पर वजीराबाद फ्लाईओवर से मजनू का टीला से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच दोनों कैरिजवे पर मध्यम और हल्के वाहनों के लिए, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बायपास होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक कैरिजवे पर मध्यम और हल्के वाहनों के लिए यातायात की अनुमति दे दी गयी है। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि आईपी फ्लाईओवर से ठीक पहले जलजमाव के कारण विकास मार्ग की ओर बाएं मुड़ें और फिर सराय काले खां की ओर जाने के लिए लूप या यू टर्न लें।

यातायात अधिकारियों ने बताया कि सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर तक गीता कॉलोनी अंडरपास से आईएसबीटी की ओर रिंग रोड कैरिजवे हनुमान सेतु के माध्यम से मध्यम और हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। वहीं मुकरबा से वजीराबाद तक बाहरी रिंग रोड, दोनों कैरिजवे हल्के वाहनों और बसों के लिए खोले गए हैं, जबकि रिंग रोड राजघाट से शांति वन-मंकी ब्रिज-यमुना बाजार अभी भी बंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.