दिल्ली में बाढ़ का खतरा,यमुना खतरे के निशान के नजदीक पहुंची
-जगह-जगह जलभराव रोहिणी में सड़क धंसी,कई जगह पेड़ गिरे
नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हुई भारी बारिश के चलते सड़कें नदियों में बदल गई और फ़्लाईओवर झरने में तब्दील हो गए कहीं सड़कें कुएं में बदल गई तो कई इमारतें जमीदोंज हो गई।
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए रविवार को एक बार फिर हुई बारिश मुसीबत का सबब बनकर सामने आई। बारिश की फुहारों के बाद दिल्लीवालों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन इससे पहले जनता जलजमाव और भारी ट्रैफिक जाम से हलकान होती हुई नजर आई। शनिवार की तरह रविवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने के बाद सडक़ों पर भारी जलजमाव देखने को मिला, जिसने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के उन बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी, जिसमें यह कहा जा रहा था कि केजरीवाल सरकार मानसून के दौरान दिल्ली में होने वाले जलजमाव को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही है। उधर, सोशल मीडिया पर सडक़ों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की वायरल हो रहीं वीडियो और तस्वीरों ने देश की राजधानी में जल निकासी के बुनियादी ढांचे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई 153 मिलीमीटर बारिश
राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से यहां जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली बेहद भीषण बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश के बाद से सर्वाधिक है। अधिकारी के मुताबिक, शहर में 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और 21 जुलाई 1958 को यहां अब तक की सर्वाधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए एलो अलर्ट जारी किया है। रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमश: 134.5 मिलीमीटर, 123.4 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश हल्की, 15 मिलीमीटर से 64.5 मिलीमीटर मध्यम , 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर भारी और 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर बेहद भारी बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं, 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज होने पर इसे बेहद भीषण बारिश की श्रेणी में रखा जाता है।
श्रीनिवासपुरी में बारिश की वजह से ढही सरकारी स्कूल की दीवार
दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में एक सरकारी स्कूल की दीवार रविवार को बारिश की वजह से ढह गई। बताया जा रहा है कि चार महीने पहले ही स्कूल का पुनर्निर्माण हुआ था।
दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में एक सरकारी स्कूल की दीवार रविवार को बारिश की वजह से ढह गई। बताया जा रहा है कि चार महीने पहले ही स्कूल का पुनर्निर्माण हुआ था।
दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ के आसार
दिल्ली का पूर्वी क्षेत्र एक निचला इलाका है और मूल रूप से यमुना के बाढ़ क्षेत्र का हिस्सा है। दिल्ली में बारिश के कारण पानी अधिक होने से जल निकासी प्रणाली के काम नहीं करने का खतरा है। ऐसा मुख्य रूप से कूड़ा-कचरा और सीवेज के कारण होता है, जिससे जल की निकासी धीमी पड़ जाती है।
दिल्ली का पूर्वी क्षेत्र एक निचला इलाका है और मूल रूप से यमुना के बाढ़ क्षेत्र का हिस्सा है। दिल्ली में बारिश के कारण पानी अधिक होने से जल निकासी प्रणाली के काम नहीं करने का खतरा है। ऐसा मुख्य रूप से कूड़ा-कचरा और सीवेज के कारण होता है, जिससे जल की निकासी धीमी पड़ जाती है।
रोहिणी मे धंसी सडक़
रोहिणी के सेक्टर 23-24 की रेड लाइट बीच रविवार को सडक़ धंस गई। इस दौरान करीब 20 फीट लंबी और उतना ही छोड़ी सडक़ बैठ गयी। जिससे गहरा गड्ढा हो गया है। बता दें कि 2 दिन पहले दिल्ली के जनकपुरी इलाके में भी ऐसे ही सडक़ धस गयी थी।
रोहिणी के सेक्टर 23-24 की रेड लाइट बीच रविवार को सडक़ धंस गई। इस दौरान करीब 20 फीट लंबी और उतना ही छोड़ी सडक़ बैठ गयी। जिससे गहरा गड्ढा हो गया है। बता दें कि 2 दिन पहले दिल्ली के जनकपुरी इलाके में भी ऐसे ही सडक़ धस गयी थी।
तेज बारिश के चलते घर की छत गिरी, दो बच्चे हुए घायल
मोती नगर इलाके में रविवार सुबह बारिश के चलते एक मकान गिर गया। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए हैं। जिनका आचार्य भीझू अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दमकल और पुलिस की टीम ने मकान के मलबे को वहां से हटा दिया है। राहत कार्य के दौरान एक दमकल कर्मचारी को भी चोट लग गई है। फिलहाल मोती नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।