ईडी-सीबीआई के सहारे आप सरकार के काम में अड़ंगा लगा रहे पीएम मोदी:अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। ईडी द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की खबरों पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ईडी-सीबीआई के सहारे आम आदमी पार्टी सरकार के काम में अड़ंगा लगा रहे हैं। उनसे देश संभल नहीं रहा है। इसलिए वे ईडी-सीबीआई और पुलिस की मदद से आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को बदनाम कर रहे हैं। आबकारी नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है। मनीष सिसोदिया के पास 5 लाख और 65 लाख कीमत के दो फ्लैट और बैंक खाते में महज 11 लाख रुपए है। दोनों फ्लैट आबकारी नीति आने से पहले खरीदे गए हैं और एक नंबर के हैं। इनका तथाकथित शराब मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
 सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार की शाम ईडी ने सभी मीडिया में चलवाया कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। जबकि मनीष सिसोदिया की जब्त की गई संपत्ति में उनके दो फ्लैट हैं। यह फ्लैट 2018 के पहले खरीदे गए हैं, तब तक आबकारी नीति नहीं आई थी। उस प्रॉपर्टी का आबकारी मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी दोनों ही प्रॉपर्टी नंबर एक की है। दोनों ही प्रॉपर्टी का जिक्र इनकम टैक्स और उनके चुनावी घोषणा पत्र में है।
उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने एक फ्लैट 2004-05 में खरीदा था, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है, जबकि दूसरा फ्लैट 2018 में खरीदा था, जिसकी कीमत 65 लाख रुपए है। वहीं, उनके बैंक खाते में 11 लाख रुपए है। मनीष सिसोदिया के पास मौजूद इन प्रॉपर्टी का तथाकथित शराब मामले से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज भी ये साफ किया कि आबकारी नीति में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है। हम पिछले एक साल से यही कह रहे हैं कि कोई घोटाला नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश संभल नहीं रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बहुत शानदार काम कर रही है। प्रधानमंत्री का एक ही मकसद है कि ईडी-सीबीआई और पुलिस की मदद से किसी भी तरह आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों को रोकना और कामों में अड़चन पैदा करना है और आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है। यह तथाकथित शराब मामले के पीछे का मकसद आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करना है।
हम अध्यादेश को लेकर कांग्रेस के रूख का इंतजार कर रहे हैं:अरविंद केजरीवाल
वहीं, विपक्षी एकता को लेकर ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आगामी बैठक में शामिल होने के लिए हमारे पास निमंत्रण आया हैं। पिछली बार जब पटना में बैठक हुई थी, तब कांग्रेस ने कहा था कि संसद का सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर देगी कि वो इस अध्यादेश के खिलाफ है और संसद में अध्यादेश के खिलाफ वोट डालेंगे। हम कांग्रेस की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.