डूप्लीकेट चॉबी बनाने आए,लॉकर से ले उड़े गहने,दो गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। मैदानगढ़ी इलाके में एक महिला के घर आलमारी की डूप्लीकेट चॉबी बनाने आए दो बदमाश आलमारी के लॉकर से गहने चोरी कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को राजपुर खुर्द एक्सटेंशन से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के चांदी के गहने भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश निवासी गोगा सिंह और शेर सिंह के तौर पर हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जुलाई को एक महिला ने मैदानगढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लोग उनके घर पर आलमारी की डूप्लीकेट चॉबी बनाने आए थे। इस दौरान लॉकर में रखे गहने चोरी कर ले गए। उनके शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। फिर दोनों को राजपुर खुर्द एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चांदी के गहने और दो चाकू भी बरामद हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.