नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली महंगी होने जा रही है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) की मांग को स्वीकार करते हुए विद्युत खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) को 10 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसका सबसे ज्यादा असर बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के क्षेत्र पर पड़ेगा। इस क्षेत्र के उपभोक्ता को पीपीएसी 22.18 फीसदी की जगह 31.60 फीसदी देनी होगी जो करीब 9.45 फीसदी की बढ़त है। वहीं सबसे कम अधिभार करीब 1.5 फीसदी टाटा पावर-डीडीएल क्षेत्र के लोगों पर पड़ेगा। इस क्षेत्र के उपभोक्ता को पीपीएसी 27.64 फीसदी की जगह 29.13 फीसदी देनी होगी। इसमें करीब 1.49 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड क्षेत्र में पीपीएसी 6.39 फीसदी और नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में पीपीएसी 2 फीसदी तक बढ़ा दिया है। राजधानी पावर लिमिटेड में नई दर 27.08 फीसदी और एनडीएमसी में 30 फीसदी होगा। बढ़ाया गया अधिभार मार्च 2024 तक लागू रहेगा। हालांकि इसका असर 200 यूनिट तक इस्तेमाल कर रहे उपभोक्तओं पर नहीं पड़ेगा। बिजली पर सरचार्ज बढ़ाने के साथ राजनीति भी तेज हो गई है।