महापौर से गांवों को नगर निगम टैक्सों से मुक्त करने की मांग
-दिल्ली देहात के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार बंद होना चाहिए: सोलंकी
नई दिल्ली। दिल्ली के गांवों को नगर निगम के टैक्सों से मुक्त कराने के लिए पालम 360 सर्व खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी व दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने पंचायतों के प्रमुखों के साथ गुरुवार को महापौर से मुलाकात की। उन्होंने महापौर को ज्ञापन देते हुए गांवों की दिल्ली नगर निगम से संबंधित पांच मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की। चौधरी सुरेंद्र सोलंकी प्रधान 360 पालम ने महापौर से कहा कि जल्द से जल्द इन मांगों पर कार्रवाई करें। साथ ही दिल्ली देहात के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार बंद किया जाए। और नगर निगम की सभी सुविधाओं को गांवों तक पहुंचाया जाए। गांव से हाउस टैक्स लेना वे नोटिस देना तुरंत बंद किया जाए। सोलंकी ने महापौर से कहा कि गांवों को भवन उप नियम से बाहर रखा जाए। क्योंकि गांवों में नक्शे पास कराने की शर्ते पूरी नहीं हो पाती। जिसके कारण नगर निगम मकानों को तोड़ देता है। संपत्तियों को बुक कर देते हैं। बुक संपत्तियों को तुरंत कार्रवाई से हटाया जाए। इस मुलाकात में लाडो सराय के 96 गांव के प्रधान नरेश चौधरी, पंचायत संघ के पंच प्रमुख सुरेश शौकीन 8 गांव प्रधान व रोहतास शौकीन प्रमुख पीरागढ़ी गांव, मंगोलपुर के प्रधान विजेंद्र पहलवान कटेवरा के दीपक खत्री हौज रानी गांव के प्रधान चौधरी मोहम्मद आरिफ और सुरेहडा 17 गांव के प्रधान राव त्रिभुवन भी उपस्थित थे।