नई दिल्ली। पूर्व महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को अंबेडकर भवन, पहाड़गंज में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत 9वी, 10वी, 11वी और 12वी कक्षा के ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की। इस अभियान में लगभग 100 विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सूरज बैरवा, विनोद बैरवा, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रवेश गुप्ता, राहुल गौतम व भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर जय प्रकाश ने कहा की सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत निरंतर इस प्रकार के कार्य किए जाते है ताकि ज़रूरतमंद लोगों निःशुल्क सुविधाएँ मिल सकें। आज ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें इस अभियान में वितरित की गई है और आगे भी विद्यार्थियों के निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएँगे।
जय प्रकाश ने कहा कि पुस्तकें प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में कल्पना की दुनिया से परिचित कराने, बाहरी दुनिया का ज्ञान प्रदान करने, उनके पढ़ने, लिखने और बोलने के कौशल में सुधार करने के साथ-साथ स्मृति और बुद्धिमत्ता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हमारे जीवन में पुस्तकों के महत्व को कम नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे न केवल हमारे क्षितिज को व्यापक बनाने में मदद करती हैं बल्कि हमें आसपास की दुनिया के साथ जोड़ने के द्वार के रूप में भी कार्य करते हैं।