पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अंतरराष्ट्रीय रामलीला में होंगे शामिल
-पांच राज्यों के स्कूल और गुरुकुल के छात्र करेंगे रामलीला मंचन : डॉ. वेद टंडन
नई दिल्ली। आगामी 27 सितंबर से गंगा के तट ऋषिकेश में शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। शुक्रवार को दिल्ली में उनको निमंत्रण देने के बाद अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के चेयरमैन सत्यभूषण जैन व उनके पुत्र पीयूष जैन ने बताया कि पूर्व महामहिम ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए रामलीला में शामिल होने का आश्वासन दिया। उधर, अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि परमार्थ निकेतन आश्रम के अधिष्ठाता पूज्य स्वामी चिदानंद महाराज के संरक्षण और राष्ट्र-मंदिर के संस्थापक पूज्य अजय भाई के सानिध्य में आगामी 27 सितंबर से होने वाली इस रामलीला में केंद्रीय मंत्री, सांसद, देशभर के साधु-संत व देश-विदेश के गणमान्य शामिल होंगे।
अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि युवा संस्कार योजना के अंतर्गत अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए 5 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात के स्कूलों और गुरुकुल के छात्रों का अभिनय और श्रद्धेय अजय भाई के श्रीमुख से रामकथा का समन्वय लीक से हटकर एक नया प्रयोग होगा। वहीं, रामलीला का प्रतिदिन शुभारम्भ देशभर के प्रमुख संतों के आशीर्वचन, हर दिन विशिष्ट अंदाज में गणेश वंदना और हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका से होगा। रावण दहन के बाद भरत मिलाप गंगा तट पर भव्य दीपोत्सव होगा। इसका विभिन्न टीवी चैनलों के द्वारा सीधा प्रसारण देश-विदेश के राम भक्तों को जोड़ेगा।