चाकू से 21 वार कर नाबालिग लड़की की हत्या
-दोस्त के घर के बाहर उसका इंतजार कर रही थी नाबालिग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार रात एक नाबालिग लड़की की चाकू से 21 बार वार करके हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। लड़की की पहचान साक्षी के रूप में हुई है। वह शाहबाद डेयरी के ई ब्लॉक में रहती थी। वह अपनी दोस्त भावना के साथ जन्मदिन की पार्टी में जाने वाली थी। वह भावना को बुलाने उसके घर आई थी। भावना ने बताया कि वह जब तक घर से निकलती तब तक साक्षी भावना के घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक युवक आकर साक्षी से बात करने लगा। पता नहीं किस बात पर नाराज होकर उसने साक्षी पर चाकू से हमला कर दिया। कई वार से घायल होकर साक्षी सड़क पर गिर गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और साक्षी को अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद साक्षी का शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, साक्षी की हत्या की पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। इस वायरल सीसीटीवी फुटेज को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक ने कुछ ही सेकंड के अंदर करीब 21 वार किए। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई तो युवक ने उसे लात भी मारा। उसने पास में ही पड़ा हुआ पत्थर उसके सिर पर दे मारा। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह केवल नाबालिग की हत्या के लिए नहीं बल्कि पहले से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ऐसा किया गया है।
आरोपी यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमें सूचना मिली कि किसी बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त की पहचान कर मौके के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज चेक किया। हमने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है और उसे यहां लेकर आ रहे हैं। मामले में हम सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमें सूचना मिली कि किसी बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त की पहचान कर मौके के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज चेक किया। हमने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है और उसे यहां लेकर आ रहे हैं। मामले में हम सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।