जंतर मंतर पर भारी हंगामा, हिरासत में लिए गए पहलवान

- महिला मार्च में निकले पहलवानों को पुलिस ने रोका, हुई धक्का मुक्की

नई दिल्ली। भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर महिला मार्च निकालने का प्रयास कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह पहलवान पिछले 36 दिनों से भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार सुबह करीब 11 बजे ये पहलवान संसद की और चलने लगे तो इन्हें बैरिकेड लगाकर जंतर-मंतर पर ही रोक दिया गया। इसी दौरान पहलवानों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। पहलवानों ने बैरिकेड को तोड़ दिया और केरल भवन से होते हुए संसद भवन की और बढऩे लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। इस दौरान फोगाट बहनें सड़क पर गिर गई, उनके साथ में तिरंगा था। बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पहलवानों से खाली हुए जंतर-मंतर को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में पहलवानों के तंबू भी उखाड़ दिए। पहलवानों के महिला मार्च को देखते हुए जंतर-मंतर के आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुबह छह बजे से ही आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया, हालांकि कुछ जगहों से लोग अंदर जरूर आ पाए। सुबह करीब साढ़े 10 बजे के बाद क्षेत्र में सख्ती को और बढ़ा दिया गया। केवल पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के रास्ते से ही आ पा रहे थे। हालांकि उन्हें भी जंतर-मंतर के तरफ जाने नहीं दिया गया।
खाली करवाया गया धरना स्थल
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के धरना स्थल को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। सभी पहलवानों व अन्य को हिरासत में लिए जाने के बाद धरना स्थल पर कोई नहीं था, उसी दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों ने यहां से टेंट, पंडाल, गद्दा, कूलर और सभी प्रबंध हटा दिए। साथ ही इस स्थान पर रखे सामान को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। इस धरना स्थल पर पिछले 36 दिनों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश, संगीता फोगाट सहित अन्य पहलवान प्रदर्शन कर रहे थे। उनके समर्थन में काफी लोग जुट रहे हैं। जंतर-मंतर से सामान हटाने के बाद उनके समर्थन में आए लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार ने आरोपी बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को मौके से हटा दिया। यह सभी पहलवान शांति से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि पहलवानों के सामान को अस्थायी तौर पर जंतर-मंतर से हटाया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.