जामिया नगर से दो स्नैचर गिरफ्तार, चोरी के आठ मामले सुलझे
-चोरी की तीन स्कूटी और पांच मोबाइल फोन बरामद
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व जिले के थाना जामिया नगर के पुलिसकर्मियों ने दो झपटमारों सोहेल उर्फ मामा कटारा और साहिल को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, दो गैस सिलेंडर, दस्तावेजों से भरा एक बैग और अन्य रसोई के बर्तन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा चोरी के आठ मामले भी सुलझाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि 04 मई को, शिकायतकर्ता अनीसा ने योग फिटनेस सेंटर, जामिया नगर के पास उसकी सोने की चेन छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन विश्लेषण किया, जिसमें उन्हें दो व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत मिली। इसके तुरंत बाद, टीम ने आसान सुराग के लिए अपने गुप्त मुखबिरों को आरोपी व्यक्तियों की तस्वीरें दिखाईं। बाद में टीम को गुप्त सूचना मिली कि झपटमारी करने वाले दोनों आरोपी स्कूटी पर यमुना पुस्ता, जामिया नगर के पास घूम रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और उन्हें पकडऩे में सफलता हासिल की। उक्त स्कूटी के मालिकाना हक के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिपनेट पर जांच करने पर उक्त स्कूटी थाना जामिया नगर इलाके से चोरी की पाई गई। पूछताछ पर, उनकी पहचान सोहेल उर्फ मामा कटारा और साहिल के रूप में हुई। उनके कहने पर चोरी की दो अन्य स्कूटी, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, दो गैस सिलेंडर, एक बैग जिसमें दस्तावेज और अन्य रसोई के बर्तन भी बरामद किए गए। इस मामले की आगे की जांच चल रही है।