तीन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने की बजाय दिल्ली में 16 नए कूड़े के पहाड़ खड़े करने की तैयारी में भाजपा शासित एमसीडी:आप
-भाजपा ने डीडीए, दुसिब, जल बोर्ड और केंद्र सरकार से कूड़े के पहाड़ों के लिए जमीन की मांग की है: दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली। आप विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तीन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने की बजाय दिल्ली में 16 नए कूड़े के पहाड़ खड़े करने की तैयारी कर रही है। भाजपा ने डीडीए, दुसिब, जल बोर्ड और केंद्र सरकार से कूड़े के पहाड़ों के लिए जमीन की मांग की है। तीन कूड़े के पहाड़ों से दिल्ली वालों की जिंदगी पहले ही दूभर है, 16 और हो गए तो दिल्ली बर्बाद हो जाएगी। तीन कूड़े के पहाड़ों को कम करने में भाजपा लगभग 1200 करोड़ खर्च कर चुकी है, यदि 16 और हो गए तो भाजपा क्या करेगी। दुर्गेश पाठक ने भाजपा के प्लान का विरोध करते हए कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में बड़े स्तर पर आनदोलन करेगी। आरडब्ल्यूएस, दिल्ली की सिविल सोसाइटीज, एनजीओज और दिल्ली की जनता की मदद से भाजपा की साजिश पूरी नहीं होने देगी। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि एमसीडी चुनाव जल्द किए जाएं जिससे नई सरकार 16 नए कूड़े के पहाड़ खड़े करने की बजाए तीनों कूड़े के पहाड़ों का खात्मा कर सके।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छता सर्वे चलता है, हर साल उसकी एक रिपोर्ट आती है। उस रिपोर्ट में देश की 47 मेट्रो सिटीज की रिपोर्टी प्रस्तुत की जाती है कि कौन सा शहर कितना साफ है। यह सर्वे कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी जी कराते हैं। दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी 47 शहरों में 45वें स्थान पर आती है। पूरी देश में सबसे फिसड्डी एमसीडी के रूप में भारतीय जनता पार्टी आती है।
भाजपा के प्लान का खुलासा करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और आप दिल्ली कहीं से भी आते हैं तो आपका स्वागत कूड़े के तीन बड़े-बड़े पहाड़ करते हैं। पिछले कई सालों से दिल्ली की आरडब्ल्यूएस, दिल्ली की जनता, दिल्ली की सिविल सोसाइटीज, दिल्ली की अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टियां लगातार संघर्स कर रही हैं कि जल्द से जल्द इन कूड़े के पहाड़ों को खत्म किया जाए। यह कूड़े के पहाड़ एक प्रकार से दिल्ली के ऊपर धब्बा हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि भाजपा 16 नए कूड़े के पहाड़ खड़े करने का प्लान बना रही है। अगले कुछ महीनों में पूरी दिल्ली में तीनों कूड़े के पहाड़ों की तरह 16 नए कूड़े के पहाड़ लगाए जाएंगे। पूरी दिल्ली में कोई कॉलोनी, कोई कोना नहीं बचेगा जहां पर कूड़े के पहाड़ ना बने हों।
उन्होंने कहा कि ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली के लोगों से पूछिए कि कूड़े के पहाड़ से 10 किलोमीटर के अंदर रहने वाले लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। आए दिन कूड़ों के पहाड़ों में आग लगती है और बदबू इतनी ज्यादा है कि वहां से निकलना मुश्किल है। स्थिति यह है कि नीचे का जो पानी है वह भी दूषित हो चुका है कि लोगों को कैंसर की बीमारी होने लगी है। आज दिल्ली में 3 कूड़े के पहाड़ हैं जिनसे दिल्ली वालों का जीना दूभर हो गया है। आप सोचिए यदि भाजपा अपने मकसद में कामयाब हो गई तो दिल्ली में अलगे कुछ महीनों में 16 और कूड़े के पहाड़ दिखाई देंगे। भाजपा ने डीडीए, दुसिब और जल बोर्ड से जमीन मांगने के अलावा केंद्रीय सरकार से भी जमीन मांगा है। कई जगहों पर काम भी शुरू कर दिया है।
‘आप’ विधायक ने कहा कि दिल्ली की जनता इसका विरोध करती है। दिल्ली की जनता इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाएगी। हमारी मांग है कि दिल्ली में एमसीडी के चुनाव तुरंत कराए जाएं जिससे एमसीडी में जो नई सरकार आएगी वह नए कूड़े के पहाड़ बनाने की बजाय इन तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने का काम करेगी। अबतक इन तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने में भाजपा शासित एमसीडी ने 1200 करोड़ ज्यादा पैसा लगा चुकी है। सोचिए यदि 16 और कूड़े के पहाड़ हो गए तो देश की राजधानी बर्बाद हो जाएगी। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में एक बहुत बड़ा आंदोलन करने वाली है। इसमें आरडब्ल्यूएस, दिल्ली की सिविल सोसाइटीज, एनजीओज और दिल्ली की जनता से मदद लेंगे कि यह कूड़े के पहाड़ नहीं बनने चाहिए।