बिना महरम वाली महिला हज यात्रियों को विशेष प्रशिक्षण

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा 1 मई से शुरू किए गए नौ दिवसीय हज प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के लगभग 200 हज यात्रियों को हज से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के बारे में बताया गया। मदीना मुनव्वरा और मक्का में  हज यात्रियों के सामने आने वाली समस्याओं और मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर हज बैतुल्लाह के लिए दिल्ली से जाने वाली 40 गैर महरम महिलाओं को भी आज के प्रशिक्षण सत्र में एक साथ विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, सदस्य और काउंसलर नाजिया दानिश, कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी, उप कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली, जिला ट्रेनर खलीक अहमद, मुफ़्तु शमीम अहमद कासमी और मोहतरमा सबीहा सालेहाती साहिबा ने हज यात्रियों को संबोधित किया
आज के प्रशिक्षण सत्र में दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन मोहतरमा कौसर जहां ने विशेष रूप से उन महिला हज यात्रियों से मुलाकात की जो बिना महरम हज यात्रा पर जा रही हैं और चेयरपर्सन ने उन्हें बधाई दी तथा हज करके वापस आने तक के लिए उनके अच्छे स्वास्थ्य और शुभकामनाओं की कामना की। इस मौके पर चेयरपर्सन कौसर जहां ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस साल 40 महिलाएं बिना महरम के दिल्ली से हज बैतुल्लाह के लिए जा रही हैं, जो पिछले सालों की संख्या की तुलना में सबसे ज्यादा है। उन्होंने हज यात्रियों को आश्वासन दिया कि हज यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.