नई दिल्ली । मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 26 अप्रैल को बम होने का ई-मेल आने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में स्कूल के ही एक छात्र द्वारा ई-मेल किए जाने की बात सामने आई है। जांच के बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। छात्र की कॉउंसलिंग कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि छात्र स्कूल में पढ़ाई को लेकर परेशान था, जिसके चलते उसे इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना स्कूल के आधिकारिक ई-मेल पते पर ई-मेल के माध्यम से मिली थी। स्कूल प्रशासन ने तुंरत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर स्पेशल सेल और जिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल स्क्वाड, डाग स्क्वाड, कैट्स एंबुलेंस, स्वात टीम, फायर ब्रिगेड व डीडीएमए कर्मचारियों की मदद से सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन स्कूल में कोई बम नहीं मिला। जबकि ई-मेल में बस के नौ बजे सक्रिय होने की बात कही गई थी। बस नहीं मिलने पर पुलिस ने ई-मेल की जांच की गई तो पता चला कि जिस ई-मेल आइडी से धमकी आई थी वह जीमेल पर बनाई गई थी। पुलिस ने उसका आईपी एड्रेस ट्रेस किया तो पता चला कि ई-मेल स्कूल के ही एक छात्र द्वारा किया गया था। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने बताया कि वह नए सत्र में पढ़ाई को लेकर परेशान था। ऐसे में वह स्कूल नहीं जाना चाहता था। पिछले दिनों उसने दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल में बस होने की खबर सुनी थी। जिसके बाद उसने भी स्कूल की मेल आईडी पर फर्जी ई-मेल कर दिया। जिससे स्कूल की छुट्टी जल्दी हो गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद छात्र की काउंसलिंग कराई और उसे परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात हो कि विद्यालय में करीब चार हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और सभी को बिना किसी नुकसान के उनके परिजन को सौंप दिया गया था। इससे पहले 12 अप्रैल 2023 और 28 नवंबर, 2022 को दक्षिणी जिले के सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी। लेकिन किसी तरह का कोई बम नहीं मिला था।