नई दिल्ली । द्वारका जिला के साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी जुनैदला खों फालोअर्स वाले इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अनब्लाक करने के बाद उसे डिलिट करने की धमकी दे उगाही करता था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर उन प्रोफाइल की तलाश करता है, जिनके लाखों फालोअर्स हैं।
पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि 29 मार्च को एक युवती ने द्वारका साइबर थाना में उगाही करने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनके इंस्टाग्राम पर आठ लाख से अधिक फालोअर्स हैं। लेकिन अचानक उनके प्रोफाइल को ब्लाक कर दिया गया। इसके बाद सैम नाम के व्यक्ति का वाट्सएप मैसेज आया, जिसमें उसने उनके खाते को अनब्लाक करने की बात कही। लेकिन इसके लिए 10 हजार रुपये की मांग की। रुपये मिलने के बाद आरोपी और पैसे की मांग करने लगा। बाद में आरोपी उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को डिलिट करने की धमकी देकर उनसे पैसे उगाही करने लगा। इस तरह से आरोपी ने उनसे 90 हजार रुपये की वसूली कर ली। साइबर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर जगदीश की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी के वाट्सएप नंबर की जानकारी जुटाई। पता चला कि जाकिर नगर के रहने वाले जुनैद के वाट्सएप नंबर से पीड़ित को मैसेज किया गया है। तकनीकी छानबीन के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बाटला हाउस के पास छापा मारकर आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया।