पलक झपकते ही कर देते थे बैंक एकाउंट खाली

जामताड़ा में फर्जी कॉलसेंटर के जरिए लोगों को ठगने वाले छह गिरफ्तार, 20 हजार सिम कार्ड बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 20,000 से ज्यादा एक्टिवेटेड सिम कार्ड बरामद किए हैं. सभी आरोपियों को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग जामताड़ा से ही फर्जी कॉल सेंटर के जरिए देशभर के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

आउटर नॉर्थ जिले के साइबर क्राइम थाना पुलिस को एक मामले में शिकायत मिली थी जिसके आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने जब आरोपियों के कॉल डिटेल खंगाले तो उसके तार जामताड़ा से जुड़ते गए. पुलिस ने जामताड़ा में जाकर छापामारी की और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 20,000 से ज्यादा एक्टिवेटेड मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए. जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी जामताड़ा से ही कॉल सेंटर चला रहे थे. ये लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनके लाखों रुपए ठग लेते थे.

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग बड़ी संख्या में मोबाइल सिम कार्ड रखते हैं. इनसे कॉल करके लोगों के बैंक अकाउंट और उससे संबंधित ओटीपी अलग-अलग बहनों से मांग लेते हैं. उसका इस्तेमाल करके लोगों के लाखों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. इसके बाद उस सिम को बंद कर देते हैं. इस कारण पुलिस इन तक आसानी से पहुंच नहीं पाती है. अगर पुलिस पहुंचती भी है तो इनको पकड़ना इतना आसान नहीं होता है. यह लोग झुंड बनाकर पुलिस पर भी हमला कर देते हैं. ऐसा पहले हो चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.