नई दिल्ली। नेट ज़ीरो और स्थायी विकास की दिशा में भारत के प्रयासों में योगदान देते हुए भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ईटीओ मोटर्स ने नई दिल्ली के कालकाजी मेट्रो स्टेशन पर महिला ड्राइवर पार्टनर्स के साथ 45 इलेक्ट्रिक एल5 थ्री-व्हीलर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने सशक्तीकरण के मूल सिद्धान्त के मद्देनज़र यह पहल की है, जो उनकी ‘ड्राइव एण्ड ओन’ योजना को बढ़ावा देगी। यह शहर में ईटीओ का दूसरा लॉन्च है, इससे पहले दिसम्बर 2022 में आज़ादपुर मेट्रो स्टेशन पर एलएमसी सर्विस के लिए 36 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का सफल लॉन्च किया गया था। ईटीओ ने कालकाजी मेट्रो स्टेशन पर ईटीओ ईवी चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से एक चार्जिंग नेटवर्क भी स्थापित किया है, जहां एक ही समय में 30 वाहन तक चार्ज किए जा सकते हैं।
इस लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री पवन चावली, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, ईटीओे मोटर्स ने कहा, ‘‘आज़ाद नगर मेट्रो स्टेशन पर हमारे प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद हमें खुशी है कि हम दिल्लीवासियों के लिए लास्ट माईल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़़ा रहे हैं। अपने इन प्रयासों के साथ हम पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए दिल्ली में मेट्रो की सवारी करने वालों की लास्ट माईल कनेक्टिविटी की ज़रूरत को पूरा करना चाहते हैं। ईटीओ मोटर्स में हम सशक्तीकरण को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं। हम शहरों में आधुनिक तकनीक से युक्त पूर्णतया हरित परिवहन प्रणाली का विकास करना चाहते हैं जो वाहन चालकों एवं यात्रियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो।’’
दिल्ली मेट्रो ने लास्ट माईल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल कई पहलों को अंजाम दिया है, ताकि दिल्लीवासी अपने निजी वाहनों के बजाए हरित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग कर सकें और प्रदूषण को कम करने में भी योगदान मिले। इन ई-ऑटो के लॉन्च से यात्रियों के लिए लास्ट माईल कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। ईटीओ ने आज़ादपुर और कालकाजी मेट्रो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी लॉन्च किए हैं तथा अगले तीन महीनों में अपने महिला फ्लीट की संख्या को 200 तक पहुंचाने की योजना बनाई है। ईटीओ मोटर्स 3 ई- (एनवायरमेन्ट, एम्प्लॉयबिलिटी और एम्पावरमेन्ट) पर्यावरण, रोज़गार एवं सशक्तीकरण के सिद्धान्त पर काम करता है। जहां महिलाओं को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ईटीओ ने दिल्ली परिवहन विभाग, जीएमआर वरलक्ष्मी फाउन्डेशन, स्कूल ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बुरारी (डीटीआई), इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड टै्रफिक रीसर्च (आईडीटीआर) के साथ साझेदारी में 200 महिला ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है।
इस पहल के ईटीओ मोटर्स ट्राईलक्सएल5 कैटेगरी के पैसेंजर ई-ऑटो चलाएगी, जो 7.37 किलोवॉट घण्टा क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी पर चलते हैं और 3.5 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज होकर 45 किलोमीटर प्रति घण्टा की अधिकतम स्पीड देते हैं। ये एक बार चार्ज होने पर तकरीबन 100 किलोमीटर की रेंज देते हैं। ये बिल्ट-इन टै्रकिंग सिस्टम और अनूठे टॉपल फ्री डिज़ाइन में आते हैं। इनमें उद्योग जगत में पहली बार कई फीचर्स पेश किए गए हैं जैसे यात्री और चालक की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट और चालक के लिए बकेट सीट।
2021 में दिल्ली 11वां सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ वाला शहर था, ऐसे में यहां सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को इलेक्ट्रिक बनाना बहुत ज़रूरी है। दिल्ली मेट्रो अब महामारी से पहले वाले स्तर पर पहुंच रही है, जिसके लिए लास्ट माईल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करना बेहद महत्वपूर्ण है। इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों में अपार क्षमता है और कालकाजी स्टेशन पर लॉन्च हमारी विकास यात्रा का नया चरण है। हमने भारत में 10,000 ई-ऑटो लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है तथा सिंगल विंडो दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत ईटीओ मोटर्स ने 12 महीने के अंदर दिल्ली में 5000 चार्जिंग पॉइंट स्टेशन स्थापित करने योजना भी बनाई है।