नई दिल्ली। विवेकानंद यूथ कनेक्ट के द्वारा विवेकानंद शाश्वत सस्टेनेबलिटी शिखर सम्मेलन 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन दिल्ली के डॉक्टर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। इस सम्मेलन में नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार, चिन्मयानंद सरस्वती, डॉ. लोकेश मुनि, और केंद्र सरकार और दुनिया भर के उद्योगों के उच्च पदस्थ अधिकारियों, सामाजिक संगठन और स्टार्ट-अप लॉन्च करने वाले उद्यमियों, विशेषज्ञों सहित विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती को सतत विकास में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस शिखर सम्मेलन में केन्द्रीय सड़क परिवरण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विवेकानेद जी हमारे आइकॉन हैं। उन्होंने एक बार अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी जो कई मायमों में सच साबित होती नजर आ रही है। समग्र विकास के लिये हमें इथिक्स, इकॉनॉमी और इनवायरमेंट पर काम करना होगा। इथिक्स के लिये विवेकानंद जी हमारे आइकॉन हैं, जिनके सुझाए रास्ते पर हमें चलना होगा, वहीं हमारी इकॉनॉमी बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। हम अपने विभिन्न प्रयासों और पहलों से अपने निर्यात को बढ़ा रहे है, और आयात कम कर रहे हैं।
सम्मेलन के आयोजक डॉ. राजेश सर्वज्ञ ने कहा की विवेकानंद सस्टेनेबिलिटी समिट एव महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, एवं विभिन्न सेक्टर के नेताओं को सतत विकास और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा करने के लिये एक साथ लेकर आता है। इस वर्ष का कार्यक्रम ग्रीन हाइड्रोडन, कचरे से समृद्धि, एवं जलवायु परिवर्तन जैसे बड़े मुद्दों पर सार्थक बहस के लिये एक मंच प्रदान करना था, कि कैसे हम अधिक टिकाऊ भविष्य के लिये साथ मिलकर काम कर सकते हैं।