पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश

- मृतक के घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

 

नई दिल्ली । अपने अवैध संबंधों को बरकरार रखने के लिए एक युवती न प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच दी। महिला अपने मायके चली गई, जिसके बाद 19 मार्च की दोपहर प्रेमी ने घर में घुसकर उसके पति का गला रेत दिया। परिजनों ने दोपहर करीब 2.40 बजे हत्या की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हत्या की धारा में केस दर्ज आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय राजेश अपने परिवार के साथ गोपाल नगर नजफगढ़ में रहता था और स्कूल में सफाई का काम करता था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे शामिल है। जबकि आरोपी 33 वर्षीय राजेश अपने परिवार के साथ न्यू अनाज मंडी नजफगढ़ में रहता है और एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मी है।


पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस को 19 मार्च की दोपहर एक घर में हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में राजेश का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या और हत्या का साजिश के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद सामने आया कि मृतक के घर उसका एक जानकार आया था। उसके बाद से ही मृतक अपने घर से बाहर नहीं निकला है। पुलिस ने मृतक के घर आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि राजेश उसके घर आया था। पुलिस ने राजेश को उसके घर से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल चाकू की तलाश कर रही है।


पत्नी ने रची थी साजिश
आरोपी राजेश ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके बीच पिछले चार साल से दोस्ती थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। गत दिनों इन संबंधों की जानकारी मृतक को हो गई थी। जिसके बाद उसने विरोध शुरू कर दिया। मृतक ने अपनी पत्नी को उसके मायके सोनीपत भेज दिया। बावजूद इसके वह आरोपी ने फोन पर बात करती थी। महिला ने आरोपी राजेश के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। महिला ने आरोपी को अपने पति के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि वह घर में अकेला कब कब होता है। आरोपी ने महिला के बताए गए अनुसार 19 मार्च की दोपहर घर में घुसकर चाकू से मृतक का गला रेत दिया और वहां से फरार हो गया। आरोपी अपने घर जाकर सो गया। कुछ देर बाद मृतक की पत्नी बच्चों के साथ घर लौटी और उसने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.