दिल्ली भाजपा ने शराब घोटाले के खिलाफ बाजारों में में बांटे पम्पलेट

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने शनिवार को दिल्ली के प्रमुख बाजारों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर पत्रक बांट कर जन जागरण अभियान चलाया।
प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने नई दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष प्रशांत शर्मा एवं कार्यकर्ताओं के साथ बंगाली मार्किट में दुकानदारों और व्यापारियों के बीच पत्रक बांटे और शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया की भूमिका के बारे में बताया।
इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को सेवा के लिए चुना था दिल्ली को लूटने के लिए नहीं। आप नेता चाहे अरविंद केजरीवाल हो, संजय सिंह हो या फिर राघव चड्ढा हो बार-बार सीबीआई और ईडी. की झूठी दलीले दे रहे हैं जो कि सिर्फ जनता का भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी का हथकंडा है क्योंकि शराब घोटाले की गाढ़ी कमाई से केजरीवाल ने अपनी जेबे भरी हैं।
 रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा से दावा करती रही है कि नई शराब नीति लागू होने से दिल्ली सरकार की आय बढ़ जाएगी लेकिन जब तक यह नीति लागू रही उस दौरान आय तो नहीं बढ़ी लेकिन दिल्ली सरकार को 3000 करोड़ रुपये का घाटा जरुर हो गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जरुर दिल्ली की जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा कि आखिर जो अधिकार उनके पास नहीं था उसको कैसे लागू किया। कमीशन बढ़ाना, रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके खोलने से लेकर मंदिर, स्कूल और गुरुद्वारों के पास शराब के ठेके खोलने का अधिकार केजरीवाल को किसने दे दिया।
सांसद डॉ हर्षवर्धन ने चांदनी चौक जिला अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अजमेरी गेट बाजार में जन संपर्क कर लोगों को शराब घोटाले को लेकर जागरुक किया और कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करके सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी आज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चला रही है जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने छतरपुर मार्किट में, सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने सरोजनी नगर मार्किट
प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने पटपड़गंज मार्किट में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने कमला नगर मार्किट में और पूर्व महापौर जय प्रकाश ने शास्त्री नगर मार्किट में दुकानदारों के बीच जाकर केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले का उजागर किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.