नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने“आप” विधायकों को दो विकल्प दिए हैं। पहला बीजेपी में आ जाओ या दूसरा ईडी-सीबीआई जेल में डाल देगी। ‘आप’ के पास 62 और बीजेपी के पास 8 विधायक हैं। लेकिन बीजेपी विधायक खरीदकर सरकार गिराना चाहती है। बीजेपी नेताओं से हमारे विधायकों को धमकी मिल रही है कि अगर हम मनीष सिसोदिया का ये हाल कर सकते हैं फिर तुम तो सिर्फ विधायक हो।। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एमपी से लेकर महाराष्ट्र तक सरकारें गिराई हैं। उसी तरह ‘आप’ विधायकों को डराकर केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी आंदोलन की कोख से जन्मी है। बीजेपी अपनी नापाक कोशिशें बंद कर दे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा में नो कॉन्फिडेंस मोशन लाना चाहती है। दिल्ली में 70 विधायकों की विधानसभा है। किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 70 में से कम से कम 36 विधायक चाहिए होते हैं। जिस पार्टी के 70 में से 36 विधायक होते हैं, उसी की सरकार होती है। आम आदमी पार्टी के 70 में से 62 विधायक हैं और बीजेपी के मात्र 8 विधायक हैं। यानी कि करीब 90 फीसद मेजोरिटी आम आदमी पार्टी के साथ है। सदन में 10 फीसद सीटें बीजेपी के पास है। लेकिन इन सीटों की बदौलत भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा में नो कॉन्फिडेंस मोशन लाकर केजरीवाल सरकार गिराना चाहती है। सरकार गिराने के लिए आपको विधायक चाहिए। अगर विधायक बीजेपी की तरफ हो गए तो सरकार गिर जाती है। आपने देखा कि कैसे बीजेपी ने महाराष्ट्र से लेकर मध्यप्रदेश तक विधायक खरीदे। बीजेपी ने विधायकों को तोड़कर उस समय की स्थानीय सरकारों को गिरा दिया। उसी तरह आज बीजेपी दिल्ली में केजरीवाल सरकार गिराने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि नो कॉन्फिडेंस मोशन की आड़ में बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क कर उन्हें डरा-धमका रही है। विधायकों को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं। पहला, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाओ और अरविंद केजरीवाल को छोड़ दो। अगर किसी को पहला ऑप्शन पसंद नहीं तो फिर दूसरा ऑप्शन है कि सीबीआई पकड़कर आपको जेल में डाल देगी। अगर अपनी आजादी प्यारी है तो बीजेपी में आ जाओ। वरना सीबीआई-ईडी कोई भी मुकदमा दर्ज करके और मनगढ़ंत आरोप लगाकर आपको जेल में डाल देगी। ये दो ऑप्शन हमारे कई विधायकों के सामने बीजेपी रख रही है। बीजेपी साफ तौर पर कह रही है कि अरविंद केजरीवाल का दामन छोड़ो। आम आदमी पार्टी की पीठ में छुरा भोंक दो और बीजेपी में शामिल हो जाओ। ताकि हम इस नो कॉन्फिडेंस मोशन के सहारे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिरा सकें। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ये नापाक कोशिश चल रही है। बीजेपी देश की राजधानी में लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है।