नई दिल्ली। दावत-ए-इस्लामी इंडिया का एक दिवसीय सुन्नतों भरा इज्तिमा ईदगाह ग्राउंड जाफराबाद वेलकम नजदीक नूरुन नबी मस्जिद दिल्ली में आयोजित हुआ। इज्तिमा में देशभर से दावते इस्लामी इंडिया से जुड़े लोगों के साथ साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरक़त की।
वहीं दावते इस्लामी इंडिया के कमिटी हेड के चार रुक्न दिल्ली से सुल्तान अत्तारी, मुरादाबाद से हाजी अहसान अत्तारी, मुम्बई से हाजी इब्राहिम अत्तारी और प्रोफेसर ज़ीशान अत्तारी जी ने अपने ख़ुसूसी बयान पेश किए। मज़ीद ग़ुस्ल,रोज़े,नमाज़ और रोज़मर्रा के शरीय मसाईल पर भी बयान किये गए।
इस इज्तिमा में न सिर्फ अख़लाक़ी इकदार और क़िरदार साज़ी के मौज़ू पर बयानात हुए बल्कि मुख़्तलिफ़ शोबे मसलन सामाजिक, वैवाहिक और पारिवारिक पहलुओं के हवाले से तरबियती बयानात भी पेश किए गए। दावत-ए-इस्लामी इंडिया कमेटी के 4 रुक्न खुसूसी इनके बयानात हुए जैसे हाजी अहसान अत्तारी साहब ने अच्छी बातों की दावत और रुक्न मुशावरत सुल्तान अत्तारी साहब ने शर्मो-हया और रुक्न मुशावरत प्रोफेसर हाजी ज़ीशान अत्तारी साहब ने इश्क के रसूल सल्लाहु अल्ह व सल्लम पर और हाजी इब्राहिम साहब ने नमाज़ की फ़ज़ीलत पर बयान फरमाया। इज्तिमा के बाद मुल्क की तरक्की के लिए खुसूसी दुआ की गई।