मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने आप कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

आसिफ खान
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद मनोज तिवारी एवं प्रवेश साहिब सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद एवं असम के सह प्रभारी पवन शर्मा आदि ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में विधायक अजय महावर एवं अभय वर्मा, प्रदेश पदाधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, अशोक गोयल, जयवीर राणा, बरखा शुक्ला, सुनील यादव, राजन तिवारी, जयप्रकाश, इम्प्रीत सिंह बख्शी, गौरव खारी, हरीश खुराना, प्रवीण शंकर कपूर, संतोष पाल, भूपेन्द्र गोठवाल, कौशल मिश्रा, मोहनलाल गिहारा, यासिर जिलानी, शुभेनदू शेखर अवस्थी, अजय सहरावत, निकत अब्बास सहित प्रदेश, जिला के पदाधिकारी और हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए जासूसी कांड पर हमारी बहुत बड़ी जीत हुई है क्योंकि इसके मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया पर गृह मंत्रालय ने सी.बी.आई. को केस चलाने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन अभी रुकने वाला नहीं है और जब तक सिसोदिया गिरफ्तार नहीं होते और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।
श्री सचदेवा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि केजरीवाल सरकार के इस जासूसी कांड को दिल्ली के हर गली-मोहल्ले तक पहुंचाएं ताकि दिल्ली की जनता को इस भ्रष्ट सरकार की करतूतों की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक जासूसी कांड ही नहीं है बल्कि देश के लिए एक गंभीर और चिंताजनक विषय है क्योंकि इससे देश को खतरा है।
 रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भाजपा कभी बर्दास्त नहीं करने वाली है। सिसोदिया को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसे देश में भी सरकार को आरोप लगने पर विपक्षी पार्टियों या व्यक्ति की जासूसी कराने के लिए अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने कहा श्री राजीव गांधी ने श्री चंद्रशेखर की सरकार पर अपने परिवार की जासूसी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद श्री चंद्रशेखर ने इस्तीफा दे दिया था।
 मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जिस तरह की जासूसी की है उससे अब इस बात का डर है कि किसी का भी फोन टैप किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां देश को सुरक्षा देने वाले भी रहते हैं। साथ ही यहां देश की सुरक्षा से संबंधित कई सारी बातें और मीटिंग होती हैं, ऐसे में केजरीवाल बताएं कि आखिर वह फोन टैप क्यों करवा रहे थे ? क्या वे देश की सुरक्षा संबंधित जानकारियां दूसरे देशों को दे रहे थे ? ऐसा सवला इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि पंजाब में उनकी सरकार है जहां देश को बांटने के नारे लग रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.