यूनानी चिकित्सा का भविष्य बहुत उज्ज्वल है: ओबैदुल्लाह बेग

नई दिल्ली।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के तत्वावधान में नई दिल्ली के दरियागंज स्थित कार्यालय में डॉ. मौहम्मद ओबैदुल्लाह बेग इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर , ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ. मौहम्मद ओबैदुल्लाह बेग ने कहा कि यूनानी चिकित्सा का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरब, ईरान, यूएई, इंडोनेशिया, मलेशिया, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में यूनानी चिकित्सा के विकास के लिए काफी मौके हैं।
उन्होंने कहा कि हकीम अजमल खान के समय से हमारे देश में यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम हुआ है वह सराहनीय है। मुमताज़ मुजाहिद ए आज़ादी मसीह-उल-मुल्क हकीम अजमल खान ने शिक्षण, उपचार और दवा साज़ी की जो दाग बेल डाली वो अहमियत वो अपनी खास अहमियत रखती है। उनके बनाए हुए आयुर्वेद एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज, करोल बाग, दिल्ली किसी भी प्रमुख चिकित्सा संस्थान से कम नहीं है और हमारी राष्ट्रीय विरासत का हिस्सा बन गया है।राजस्थान सरकार के बारे में उन्होंने यह भी कहा कि इस समय देश में राजस्थान सरकार द्वारा दिया गया सबसे अधिक बजट देश में यूनानी चिकित्सा के महत्व को दर्शाता है।
इस मौके पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि यूनानी चिकित्सा को देश-विदेश में लोगों के हित में लोकप्रिय बनाने की जरूरत है।डॉक्टर मौहम्मद ओबैदुल्लाह बेग सहित तिब्बी कांग्रेस की पूरी टीम निःस्वार्थ रूप से हमारे साथ जुड़े है और सक्रिय होने के लिए बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करने वालों में विज्ञापन विभाग से जुड़े मुहम्मद ताहिर, डॉ. शकील अहमद, डॉ. संजय ढींगरा, डॉ. डीआर सिंह एवं मुहम्मद इमरान कानोजी शामिल हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.