बलराम गुप्ता बने अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के संरक्षक
-प्रमुख संतों के आशीर्वचन के साथ रोजाना होगा रामलीला का मंचन: डॉ. वेद टंडन
नई दिल्ली। अखिल भारतीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा जिला केशवपुरम के उपाध्यक्ष बलराम गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति का संरक्षक बनाया गया है। सोमवार को दिल्ली में उनको निमंत्रण देने के बाद अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि बलराम गुप्ता ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए रामलीला में शामिल होने का आश्वासन दिया। बता दें कि बलराम गुप्ता कन्यादान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नरेंद्र मोदी आर्मी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं। डॉ. वेद टंडन ने इस मौके पर बताया कि परमार्थ निकेतन आश्रम के अधिष्ठाता पूज्य स्वामी चिदानंद महाराज के संरक्षण और राष्ट्र-मंदिर के संस्थापक पूज्य अजय भाई के सानिध्य में आगामी 27 सितंबर से होने वाली इस रामलीला में केंद्रीय मंत्री, सांसद, देशभर के साधु-संत व देश-विदेश के गणमान्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला का प्रतिदिन शुभारम्भ देशभर के प्रमुख संतों के आशीर्वचन, हर दिन विशिष्ट अंदाज में गणेश वंदना और हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका से होगा। रावण दहन के बाद भरत मिलाप गंगा तट पर भव्य दीपोत्सव होगा। इसका विभिन्न टीवी चैनलों के द्वारा सीधा प्रसारण देश-विदेश के राम भक्तों को जोड़ेगा।