मोदी सरकार की हर योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरित है: जयप्रकाश

नई दिल्ली। पूर्व महापौर ने आज अंत्योदय के प्रेरता एवं भाजपा की विचारधारा के पोषक पं. दीन दयाल उपाध्याय की प्रताप नगर बगीची पीर जी सेवा बस्ती में वहाँ के निवासियों के साथ पं. दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा नितेश राजपूत, विलसन सैनी, दीपक वधवा, सतीश, प्रकाश, कृष्णा व अन्य कार्यकर्ताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पंडित दीन दयाल को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया।

जयप्रकाश ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने राजनीतिक के साथ-साथ समाजिक इतिहास को भी बदलने का प्रयास किया। उनकी प्रत्येक सोच समाज के उत्थान के लिए थी, उनकी सोच थी कि समाज के सबसे निर्बल व्यक्ति के साथ किसी काम की शुरुआत अगर ना की जाए तो यह समाज नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि आज उसी आत्म मानववाद की सोच के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर योजना बन रही है।

जयप्रकाश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी एवं अंत्योदय से प्रेरित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजना पहुंचे और समाज का हर व्यक्ति अपने आप को शासन में सम्मलित माने, ऐसी विचारधारा वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी जब उनके विचारों को हर घर तक पहुंचाया जाए।

श्री जयप्रकाश ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की पूरी जीवन यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि अपने आप में एक दर्शन है। उनके विचारों को समझने के लिए उनके दर्शन को समझना होगा और उन्हें पढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि आज अगर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के छाया के रुप में किसी को देखते हैं, तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं। उनकी हर योजनाएं चाहे वह उज्जवला योजना हो, सुकन्या योजना हो या अन्य कोई भी योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारधारा से प्रेरित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.