नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ पहले दिन हिस्टोरिक कमाई कर सकती है। इस बीच फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
शुरुआती आंकड़ों में शाहरुख की यह फिल्म अर्धशतक लगाती नजर आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 52.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कलेक्शन के साथ शाहरुख ने आमिर खान के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि आमिर की फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ का बिजनेस किया था।साथ ही, इस फिल्म ने बाहुबली 2 और भारत जैसी फिल्मों को भी ओपनिंग डे पर पछाड़ दिया है। इस छप्परफाड़ कमाई के साथ पठान अब तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।