नई दिल्ली। मेयर चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सदन की दो-दो बार बैठक होने के बाद भी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव नहीं हो सका। मंगल को हुई सदन की बैठक में
दिल्ली के मेयर का चुनाव एक बार फिर टल गया। पार्षदों की शपथ के बाद पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने दो बार बैठक स्थगित की और इसके पश्चात सदन की बैठक को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया। मंगलवार को हुई सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने पहले नॉमिनेटेड पार्षदों को शपथ दिलाई और इसके पश्चात सभी चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाई गई।
सभी पाषर्दों की शपथ पूरी होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने मेयर चुनाव की तैयारी के लिए कुछ देर के लिए बैठक स्थगित की इसी दौरान बीजेपी पार्षदों ने आप नेताओं के खिलाफ सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी पार्षदों ने आप पार्षदों को चिढाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर नारेबाजी।
इसके बाद बैठक फिर से शुरू हुई लेकिन आप और भाजपा पाषर्दों में नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने बैठक को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। बैठक फिर शुरू होने पर हंगामा होते देख बैठक को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया।
आप पाषर्दों को उकसाते रहे भाजपा पाषर्द
इससे पहले पार्षदों की शपथ के दौरान भाजपा पाषर्द लगातार आम आदमी पार्टी के पाषर्दों को उकसाते रहे लेकिन आप पाषर्दों ने संयम दिखते हुए उनके उकसावे में नहीं आए। इस दौरान बीजेपी के निगम पार्षद बीच- बीच में आप पार्षदों की उकसाने के लिए जय श्री राम के नारों के साथ बीजेपी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के बारे लगाते रहे।
गौरतलब है कि पहले 6 जनवरी को पार्षदों की शपथ के बाद मेयर का चुनाव होना था, लेकिन आप-बीजेपी पार्षदों के हंगामे की वजह से बैठक की रद्द करना पड़ा था। जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी का मेयर नहीं चुना जा सका था। मंगलवार को आप पार्षद पहले से ही तय करके आये थे कि वो हंगामे में शामिल नहीं होंगे, ताकि उनका मेयर चुना जा सके। लेकिन एक बार फिर आम आदमी पार्टी अपना मेयर नही चुनवा सकी।
बॉक्स
भाजपा ने लगाया पिटाई का आरोप
भाजपा पाषर्दों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जैसे ही वह सदन के बाहर आये तो बाहर खड़े आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। बीजेपी पार्षद संदीप कपूर के भी चोटें आई हैं। लेकिन बीजेपी पार्षदों ने भी आप कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
संदीप कपूर ने बताया कि आप कार्यकर्ताओ ने बीजेपी पार्षदो के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि हमने कमला मार्केट पुलिस थाने में कंप्लेंट कर दी है।
बॉक्स
हमारे पार्षद, विधायक, सांसद सब शांति से बैठे थे:संजय सिंह
दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद और विधायकों ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के पास सभी वीडियो फुटेज है। ऐसे में आप लोगों को दिखाइए कि आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक, सांसद शांति से बैठे हुए थे। हम लोगों ने अपने किसी भी पार्षद की तरफ से जरा सा भी हंगामा नहीं होना दिया। भाजपा के पार्षद गाली-गलौच और गुंडागर्दी कर रहे हैं। इसके अलावा महिला पार्षदों के साथ मारपीट कर रहे हैं। हमारे पार्षद का चारों तरफ से घेर कर मारपीट करने पर उतारू है। उसके बाद अचानक सदन स्थगित कर दिया गया।