नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार द्वारा वसंत गाँव के लोगों को नई सौगात मिली है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा यहाँ गवर्नमेंट को-एड मिडिल स्कूल की 4 मंजिला नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में इस स्कूल को 10वीं कक्षा तक व यहाँ एक और नया बिल्डिंग ब्लाक तैयार कर इसे 12वीं कक्षा तक करने की बात कही। केजरीवाल सरकार दिल्ली में हर तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा निर्मित 40 क्लासरूम वाले इस नए अत्याधुनिक स्कूल भवन में आधुनिक कक्षाएँ, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ, बच्चों के लिए एक सीडब्ल्यूएसएन कक्ष और शिक्षकों के लिए स्टाफ कक्ष हैं।
नए स्कूल भवन का उद्घाटन व स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, श्री सिसोदिया ने कहा की जब मैं लगभग 4-5 साल पहले इस स्कूल का दौरा करने आया था, तो वहाँ एक खस्ताहाल स्कूल भवन था, जिसमें टूटी-फूटी कक्षाएं थीं, कोई ब्लैक-बोर्ड नहीं था और छत टपक रही थी। छात्रों और शिक्षकों के लिए शौचालय नहीं थे। शिक्षकों ने बताया कि इतने जर्जर स्कूल भवन में बच्चों को पढ़ाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। लेकिन अब मुझे खुशी है कि हमारे बच्चे इस शानदार स्कूल भवन में पढ़ेंगे और उन्हें यहाँ एक प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सुविधाएँ मिलेगी| उन्होंने कहा कि यहां छात्र विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं और स्कूल के बुनियादी ढांचे में विकास से उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने और बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा की मैंने इस स्कूल को अब 10वीं कक्षा तक बढ़ाने के लिए शिक्षा निदेशक और संबंधित अधिकारियों से बात की है और जल्द ही इस स्कूल को 10वीं तक के स्कूल में बदलने की कवायद शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्यालय परिसर में उपलब्ध जमीन पर नए विद्यालय भवन का निर्माण करेंगे ताकि इस स्कूल को 12वीं तक का स्कूल बनाया जा सकें। और यहाँ आने वाले छात्र इसी स्कूल से अपनी 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त कर सकें।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi