आसिफ खान
नई दिल्ली। दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गोविंद बल्लभ (जीबी) पंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले भी दिल्ली सरकार के अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने बताया कि पीठ के दर्द व अन्य कारणों से उनके पैर के सूजन आ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दिक्कत ज्यादा दिखी। वह चलने में खुद को असमर्थ बता रहे थे जिसके कारण उन्हें भर्ती किया गया। बता दें कि उन्हें तिहाड़ से अस्पताल में लाया गया है। पिछले दिनों ही ईडी ने कोर्ट में सत्येंद्र जैन को बार-बार एक ही अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर सवाल खड़ा किया था। ईडी ने जैन को दिल्ली सरकार के अस्पताल की जगह एम्स, सफदरजंग या आरएमएल में इलाज कराने की मांग की थी।