नई दिल्ली। भगवान वाल्मिकी धाम को बनाने वाले वाल्मीकि समाज नहीं अपितु अन्य जाति के व्यक्ति खाटू श्याम दिल्ली धाम के ट्रस्टी हैं जिनकी सोच से होगी सर्व समाज की स्थापना और सनातन में आएगी जागृति, हिंदू होगा एक और जल्द ही भारत बनेगा विश्व गुरु, यह कहना है खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी का जिन्होंने प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में भगवान वाल्मीकि धाम का शिलान्यास होने जा रहा है, घनश्याम गुप्ता ने आगे बताया कि खाटू श्याम दिल्ली धाम भारत की राजधानी दिल्ली में एक लाख गज भूमि में बनने वाला श्याम बाबा का धाम जहाँ बन रहे है 36 धाम 36 घाट जिसे लोग दुनिया का आठवां अजूबा भी कहते है इसमें प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 40 लाख लोग जुड़े है, इसे अखण्ड मिनी भारत भी कहा जा सकता है। आज पूरे विश्व में कहीं भी किसी भी मंदिर में ऐसा यश आपको देखने को नहीं मिलेगा, यह मंदिर ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बन रहा है। खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया कि यहाँ बनने वाले 36 धामो में से एक धाम भगवान वाल्मीकि धाम जिसका शिलान्यास 20 अप्रैल 2025 को बी. एल. संतोष राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भाजपा के द्वारा अपार जनसमूह के मध्य किया जायेगा, जो पूरे भारत का आकर्षण होगा। धर्म और सनातन भारतीय संस्कृति के संगम को दर्शाता विशाल भगवान वाल्मीकि धाम चारों दिशाओं से खुला है जो दो प्रतिमाओं से सुज्जाजित होगा, वाल्मीकि धाम का 60 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो चुका है भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा के साथ साथ यहाँ भगवान राम दरबार के साथ लव कुश की प्रतिमा भी रहेगी साथ ही एक ही परिसर में वाल्मीकि धाम, अयोध्या धाम, गुरुद्वारा धाम, महावीर स्वामी धाम व गौतम बुद्ध धाम बने है। घनश्याम गुप्ता जावेरी ने विधायक करनैल सिंह, एस. के. बोथरा, एस. एस. अग्रवाल, सुनील सिंह जी, हंसराज रल्हन, राजेंद्र गर्ग, विनय सिंघल, डॉ नरेश गुप्ता के अनुकरणीय योगदान की प्रशंसा के साथ बताया कि वाल्मिकी धाम का शिलान्यास आयोजन बहुत ही भव्य और विशाल होगा। इस अवसर पर सभी ट्रस्टी जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री संजीव मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मधु गोयल, नवीन गर्ग, अनिल गुप्ता शामिल होंगे, सभी का मानना है कि यह मंदिर सोच से परे -लाखो व्यक्तियो का संगठन है जो दुनिया में पहली बार सनातन के बढ़ते कदम और आगे ले जायेगा।