डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर युवती के साथ दुष्कर्म

नई दिल्ली । साकेत इलाके में बंबल डेटिंग एप के जरिये दोस्ती कर एक महिला के साथ दुष्कर्म और ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच की और केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ने महिला ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए 22 लाख रुपए भी लिए हैं। पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर दिल्ली के कई फाइव स्टाफ होटलों में लेकर उनके साथ दुष्कर्म किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ साकेत इलाके में रहती है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी दोस्ती बंबल डेटिंग एप के जरिये प्रभाजोत नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे के बीच चैटिंग शुरू कर दी। बात-चीत के दौरान आरोपी ने भी बताया कि वह परिवार के साथ पंजाब में रहता है। आरोपी ने बात-चीत के दौरान पीड़िता से शादी करने की इच्छा जाहिर की। वह उनसे मिलने के लिए दिल्ली आया। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को विश्वास दिलाने के लिए अपने परिवार से भी उसकी बात-चीत करवाई। पीड़िता को परिवार से बात-चीत होने पर उन्हें आरोपी पर विश्वास हो गया। इस बीच आरोपी ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए पीड़िता से रुपये मांगे। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने आरोपी को 22 लाख रुपये दिए। इस बीच पीड़िता ने शादी के लिए बात कही तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हे धमकी दी कि वह उनकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 10 मार्च को केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.