राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन प्रक्रिया में संवाद और सुधार हेतु जारी किया परिपत्र

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 मार्च 2025 को जारी दिशानिर्देशों को गंभीरता से लेते हुए, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों को चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सुचारु बनाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक परिपत्र राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है।
इस परिपत्र के माध्यम से सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों से नियमित संवाद स्थापित करें तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े किसी भी प्रकार के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाएँ।
श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि राकांपा लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को दूर करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पवार तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रफुल पटेल लोकतंत्र की मजबूती के लिये चुनावी प्रक्रिया की शुचिता के लिये संवेदनशील है । इस का हवाला देते हुए ब्रजमोहन ने कह कि सभी प्रदेश अध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया है कि यदि किसी स्तर पर कोई अनसुलझे मुद्दे हैं, तो उन्हें दस्तावेजी रूप से राष्ट्रीय कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि उचित स्तर पर कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने ने बताया कि इसके अतिरिक्त, निर्वाचन आयोग द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक चुनावी प्रक्रिया में सुधार हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। अतः पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने महत्वपूर्ण सुझाव आयोग को समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करें।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रक्रिया को अधिक लोकतांत्रिक और निष्पक्ष बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसी दिशा में यह पहल की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.