होली और रमजान पर सौहार्द बढ़ाने का प्रयास

-एनसीपी में सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

नई दिल्ली। अजित पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सर्वधर्म संभव की अपनी पहचान को और भी मजबूत करते हुए पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि होली और रमजान पर सौहार्द बढ़ाने का प्रयास करें। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री
व प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने मंगलवार को जारी एक सर्कुलर में कहा कि मार्च का यह महीना हमारे देश के दो महत्वपूर्ण पर्व होली और रमजान का साक्षी हैं। ये पर्व न केवल हर्ष और उल्लास का प्रतीक हैं, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को भी प्रोत्साहित करते हैं। बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की मंशा है कि हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इन पर्वें के दौरान समाज में सामंजस्य बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए जिससे नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी सर्वधर्म संभव की अपनी पहचान को और भी मजबूत कर सके। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं की इस मंशा को हम सब इन धर्मों से जुड़े लोगों के साथ मिलकर हमें ऐसे प्रयास करना चाहिए, जो भाईचारे को प्रोत्साहित करें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पैठ को और अधिक बढ़ाये। पार्टी ने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जो कदम उठाने की अपेक्षा की है उसमें होली के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण रंगोत्सव एवं मिलन समारोह आयोजित किए जाएं, जिसमें सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित हो। रमजान के दौरान रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित कर समाज के विभिन्न वर्गों को जोडऩे का कार्य किया जाए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्वक मनाने में सहयोग दे तथा स्थानीय प्रशासन को सहयोग दे जिससे राजनैतिक दल की भूमिका में हम अपनी सार्थकता साबित कर सके। साथ ही यह भी कहा गया है कि पार्टी के संदेश को अधिकतम लोगों तक पहुँचाने के लिए निर्देशों का पालन करते हुए डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.