दिल्ली में मेगा संडे का एनसीपी ने उठाया लाभ,प्रत्याशियों के समर्थन में किया प्रचार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। रविवार को जहां भाजपा, आप और कांग्रेस ने जमकर प्रचार किया, वहीं अजित पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी मेगा संडे का खूब लाभ उठाया। इस दौरान एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने रविवार को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में धुआंधार प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर निशाना साधा। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा की आम आदमी पार्टी के नेताओं को यह आभास हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी हार रही है। आम आदमी पार्टी का जहाज डूब रहा है, इसलिए आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जनकपुरी विधानसभा से एनसीपी उम्मीदवार मो. नवीन के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ और फरेब की राजनीति करते हुए जिस तरह आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए थे तो उनकी पार्टी की सरकार का यही अंत होना था। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज से कुछ साल पहले केजरीवाल जी ने कहा था यमुना जी को साफ करूंगा और डुबकी लगाऊंगा। अब दिल्ली की जनता ने उनको डुबोने का मन बना लिया है। दिल्ली में न हवा साफ है, न पानी साफ है, न गंदगी के पहाड़ साफ है। इस बार दिल्ली से आम आदमी पार्टी ही साफ होने जा रही है। वेरेन्द्र सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपनी हार नज़र आ रही है। इसीलिये वो उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। इस अवसर पर छतरपुर में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश आदिक, दिल्ली मीडिया प्रभारी दीपाली अरोड़ा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सभरवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता और एन सी पी दिल्ली के लीगल सेल के अध्यक्ष तेज सिंह वरुण सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने लोगों से डोर टू डोर संपर्क किया और एनसीपी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।