पेड़ लगाकर उड़ीसा के अशोक डिडवानिया बने करोड़पति,खाटू श्याम दिल्ली धाम ने किया नगद पुरस्कार का ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित होकर दिल्ली स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम से शुरू किए गए ‘एक पेड़ लगाकर में भी बन सकता हूं करोड़पति’ अभियान के तहत शनिवार को उड़ीसा के अशोक कुमार डिडवानीय लकी विजेता बने।
इस मौके पर खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ज़वेरी और उनकी कार्यकारिणी की मौजूदगी सहित भारी जनसमूह के समक्ष में लकी ड्रा के जरिये सबके सामने किया गया। इस मौके पर  बड़ी संख्या में प्रसिद्ध समाजसेवी ,उद्योगपति और सामाजिक धार्मिक क्षेत्र से जुड़े शख्सियतों और पर्यावरणविद शामिल हुए। घनश्याम गुप्ता ज़वेरी ने बताया कि बाबा के चमत्कार से 20 एकड़ में फैला यह धाम देश में सनातन संस्कृति के उत्थान का सबसे बड़ा केंद्र बने यह हमारा मकसद है। पर्यावरण को भी हमारी संस्कृति में सर्वोच्च स्थान पर रखा गया है। यही वजह है कि हम पेड़ों की भी पूजा करते हैं। बाबा के आशीर्वाद से इस योजना से हम देशभर में पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी सरंक्षण का भी कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हंै। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का यह पहला लकी ड्रा है। यह हर वर्ष जारी रहे और इसमें ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी हो इस पर हमें सुझाव और सहयोग मिल रहे हैं। ज़वेरी ने सरकार से ऐसी तमाम योजनों को प्रोत्साहित करने की अपील की। साथ ही उन्हें जिस तरह ब्लड डोनेशन पर प्रमाणपत्र दिया जाता है उसी तरह पेड़ लगाने पर भी डिजिटल प्रमाणपत्र जारी करने की बात कही। इस मौके पर खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय महामंत्री , संजीव मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मधु गोयल, नवीन गर्ग, अनिल गुप्ता, हंसराज रेनल, डॉ नरेश गुप्ता सहित प्रमुख लोग मंच पर उपस्थित थे। इस मौके पर आये प्रमुख लोगों ने घनश्याम गुप्ता ज़वेरी को ट्रीमैन के संज्ञा देते हुए कहा कि यह योजना सचमुच में बेहद उपयोगी और शानदार है। पर्यावरण प्रेमियों, समाज सेवियों को जुडऩा चाहिए और देश के सरकारों को भी इस ट्रीमैन का सहयोग करना चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.