आम आदमी पार्टी के महेश खींची दिल्ली के नये मेयर बने

-आम आदमी पार्टी के रविंद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर के पद पर निर्विरोध चुने गए

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के  महेश कुमार खींची दिल्ली के महापौर निर्वाचित हुए। महेश कुमार देव नगर, वार्ड संख्या 84 से पार्षद है। उन्होने मेयर पद के बीजेपी  उम्मीदवार,  किशन लाल को 03 वोटो से हराया।  मेयर पद के निर्वाचन के लिए कुल 265 वोट डाले गए जिसमें से 2 वोट अवैध घोषित किये गए। श्री महेश कुमार को 133 मत प्राप्त हुए वहीं श्री किशन लाल ने 130 मत हासिल किये। श्री किशन लाल शकुरपुर, वार्ड संख्या – 62 से पार्षद है। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष दलित उम्मीदवार के लिए आरक्षित था।
वहीं आम आदमी पार्टी के रविंद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर के पद पर निर्विरोध चुने गए। श्री रविंद्र भारद्वाज अमन विहार, वार्ड संख्या – 41 से पार्षद है। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार, बीजेपी की पार्षद, सुश्री नीता बिष्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया। सुश्री नीता बिष्ट सादतपुर, वार्ड संख्या- 247 से पार्षद हैं।
नवनिर्वाचित मेयर, महेश कुमार ने सदन में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री, श्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में हम सभी मिलकर दिल्ली के विकासे के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।
देव नगर वार्ड से पार्षद हैं नए मेयर
नवनिर्वाचित 46 वर्षीय महेश कुमार खींची वर्तमान में देव नगर वार्ड से पार्षद हैं, जो करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से स्नातक हैं। खींची अनुसूचित जाति से आते हैं और एमसीडी में मेयर का तीसरा कार्यकाल अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है। खींची ने भाजपा उम्मीदवार पार्षद किशनलाल को 3 वोटों से हराकर मेयर पद पर कब्जा किया।
मुुख्यमंत्री ने दी बधाई
एमसीडी में आप की जीत पर मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट किया कि दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई, लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। मेयर बनने पर महेश खींची व डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज को बधाई। मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी दिल्ली का विकास तेजी से करेगी
कांग्रेस ने किया चुनाव का बहिष्कार
कांग्रेस महापौर और उप महापौर के चुनाव का बहिष्कार किया। इसको लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने सदन में हंगामा भी किया। कांग्रेस ने दलित मेयर के लिए प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल को लेकर असंतोष जताते हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में महापौर और उप महापौर चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। सदन में कांग्रेस दल की नेता नाज़िया दानिश ने बताया कि पार्टी एमसीडी सदन की कार्यवाही में तो भाग लेगी लेकिन मतदान में हिस्सा नहीं लेगी। पार्टी दलित महापौर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित चार माह के कार्यकाल के बजाय पूर्ण कार्यकाल की मांग कर रही है। पार्षद ने कहा, ‘‘हम सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे, लेकिन मतदान से दूर रहेंगे। हम चाहते हैं कि दलित महापौर को केवल चार माह के बजाय पूरा कार्यकाल मिले।
वोटिंग के दौरान ही कांग्रेस की पार्षद आप मे शामिल
इधर सदन में कांग्रेस के पार्षद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे वहीं उसी प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस की निगम पार्षद सबीला बेगम आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.