दिल्ली में सख्ती से लागू होंगे तीनों नए आपराधिक कानून

- एलजी ने मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त के साथ की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली। देश में लागू हुए तीनों नए आपराधिक कानून को दिल्ली में सख्ती से लागू किया जाएगा। इन कानूनों के कार्यान्वयन के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सहित अन्य अधिकारियों के साथ राजनिवास में समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून को लागू करने में आ रही परेशानी सहित दूसरे विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों ने एलजी को कानून को लागू करने के बारे में विस्तार से बताया।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एलजी ने सीएम आतिशी के साथ तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए 8वीं बैठक की अध्यक्षता की। इसमें उन्हें बताया गया कि मेडिको-लीगल, पुलिस, आईटी और न्यायिक बुनियादी ढांचे के आवश्यक सुधार के संदर्भ में अब तक की प्रगति संतोषजनक रही है। वहीं एलजी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता आम नागरिकों के लाभ के लिए क्रूर औपनिवेशिक विरासत से कानूनों को सरल बनाने के उद्देश्य से दूरगामी कानून हैं। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को इन कानूनों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और जनशक्ति को उन्नत करने का निदेश दिया। साथ ही कहा कि इस सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.