ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने किया निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन

नई दिल्ली।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के तहत 92 वा निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन सीलमपुर शीट मार्किट में कांग्रेस नेता रियाजउद्दीन राजू के कार्यालय पर किया गया।शिविर का उद्घाटन बाबर पूर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी ज़ुबैर अहमद ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि तिब्बी कांग्रेस द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर से लोगो को जो फ़ायदा मिल रहा है वो सराहनीय है। यूनानी दवाओं का हम सब वर्षो से इस्तेमाल करते आ रहे है और इस पैथी पर आज भी लोग इस लिए भरोसा करते है चूंकि ये बीमारी को जड़ से खत्म करती है। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी डॉ. सैयद अहमद खान ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि तिब्बी कांग्रेस का आज ये 92 वा निःशुल्क चिकित्सा शिविर है जिसमे लगभग 300 मरीजों ने अपनी जांच कराई है और मुफ्त दवा भी ली।फैटी लीवर,मौसमी बुखार, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द और लीवर समस्या आदि के मरीज़ ज्यादा थे।उन्होंने कहा कि तिब्बी कांग्रेस से जुड़े सभी डॉक्टर्स शिविर में पूरी तसल्ली के साथ मरीज़ों का चैकअप करते है और उनको सेहत मंद रहने के मशवरे भी देते है।इस मौके पर मशहूर समाज सेविका एडवोकेट शाह जबीं काज़ी ने भी शिविर में शिरकत की और तिब्बी कांग्रेस द्वारा अयोजित शिविर की कामयाबी पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि लोगो को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना सबसे बड़ा कार्य है।आज के समय में खुदकी और दूसरों की सेहत का खयाल रखना हम सब को जिम्मेदारी है, तथा तिब्बी कांग्रेस के साथ मिल कर इसी तरह लोगो की सेवा करते रहेंगे।शिविर में डाक्टर गुलफाम,और डाक्टर मुज्जामिल द्वारा ईसीजी की गई।शिविर में मानद सेवा देने वाले डाक्टरों में डा अल्ताफ, डा शकील अहमद मेरठी,डा जकीउद्दीन,डा मोहम्मद आरिफ सैफी,हकीम आफताब आलम खान,हकीम अता उर रहमान अजमली,हकीम मुर्तजा देहलवी, डा गुलफाम, डा मुज्जम्मिल, डा नईम खान,हकीम अनवर जावेद,के अलावा नज़ीर अहमद, शाहजान,हाफिज अफ्फान,सादिक खान, मुनाजिर ने शिविर को कामयाब बनाने में योगदान दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.