कोलकाता मामले को लेकर आरपीआई का जंतर मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवाले )के दिल्ली प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर कोलकाता में महिला  डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ ही पश्चिम बंगाल की सरकार से इस्तीफा देने की मांग की। आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक स्वर के कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान देने में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह असफल है इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
 जंतर मंतर में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष फकरे आलम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार पूरी तरह से निरंकुश है और आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही में लापरवाही बरत रही है इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए ।आरपीआई नॉर्थ इंडिया की अध्यक्ष मंजू  छिब्बर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व भयमुक्त जीवन की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है और इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पूरी तरह से असफल है इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर स्वयं इस्तीफा देना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार लगातार सबूत मिटाने व आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रही है । इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रवि एडवोकेट आरपीआई के नेता लक्ष्मी, नुसरत जहां,गुलनार मिर्जा  सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.