भाजपा के एलजी दिल्ली पर्यावरण के सबसे बड़े दुश्मन: संजय सिंह 

- एलजी साहब को पर्यावरण और दिल्लीवालों की चिंता नहीं, उन्हें केवल अरबपतियों के फार्म हाउस की चिंता: संजय सिंह

भाजपा के एलजी दिल्ली पर्यावरण के सबसे बड़े दुश्मन: संजय सिंह
– एलजी साहब को पर्यावरण और दिल्लीवालों की चिंता नहीं, उन्हें केवल अरबपतियों के फार्म हाउस की चिंता: संजय सिंह
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने रिज क्षेत्र में अवैध रूप से काटे गए 1100 पेड़ों को लेकर एलजी पर तीखा हमला बोला है। आप के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह का कहना है कि भाजपा के एलजी दिल्ली पर्यावरण के सबसे बड़े दुश्मन हैं। एलजी साहब को पर्यावरण और दिल्लीवालों की चिंता नहीं हैं, उन्हें तो केवल अरबपतियों के फार्म हाउस की चिंता है। इसीलिए उन्होंने अवैध तरीके से 1100 पेड़ कटवा दिए। सुप्रीम कोर्ट में ठेकेदार ने शपथ पत्र दायर कर बताया है कि एलजी साहब 03 फ़रवरी को मौक़े पर आए थे और 1100 पेड़ काटने के आदेश दिए। संजय सिंह ने कहा कि एलजी साहब के अधीन डीडीए की संस्था यूटीपेक दिल्ली में सड़क बनाने के लिए नक्शे बनाती है। उसके नक्शे में फार्म हाउसों की जमीन लेकर सड़क बनाई जानी थी, लेकिन एलजी साहब ने सड़क बनाने के लिए पेड़ों को ही कटवा दिया। हमारी मांग है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सारे तथ्य सुप्रीम कोर्ट रखे जाएं और एलजी साहब समेत सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि भारत में केंद्र की सरकार, राज्य की सरकार या सामाजिक संस्थाएं पर्यावरण को बचाने और प्रकृति को सुरक्षित रखने की चिंता कर रही हैं। इसके लिए पौधारोपण का अभियान बढ़-चढ़ कर चलाया जा रहा है। पेड़ लगाओ-जीवन पाओ। पेड़ हमारे लिए जिंदगी है। भारत समेत पूरी दुनिया यह अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, भाजपा द्वारा दिल्ली को बर्बाद करने के लिए बैठाए गए एलजी वीके सक्सेना उन वृक्षों को खत्म करने पर लगे हैं, जिनसे हमें जीवन मिलता है। एलजी साहब ने अवैध रूप से 1100 पेड़ कटवा दिए, लेकिन भाजपा के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक ने फटकार लगाई है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की दिन-रात आलोचना करने वाली भाजपा सुप्रीम कोर्ट मे बार-बार लताड़े जाने के बावजूद एलजी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल रही है। इसका मतलब है कि भाजपा दिल्ली की बर्बादी में एलजी के साथ पूरी तरह शामिल हैं।
संजय सिंह ने कहा कि इतने सारे पेड़ ऐसे ही नहीं काटे गए। एलजी साहब के अधीन आने वाली डीडीए की संस्था यूटीपेक दिल्ली के अंदर सड़कों का नक्शा तय करती है कि सड़कें कैसे बनेंगी। यूटीपेक द्वारा बनाए गए सड़कों के नक्शे में था कि फार्म हाउसों की जमीन अधिग्रहित कर सड़क बनाई जाएगी। एलजी और भाजपा बताएं कि फार्म हाउस मालिकों से ऐसी क्या डील हुई कि यूटीपेक के नक्शे को दरकिनार कर फार्म हाउसो की जमीन लेने के बजाय पेड़ कटवाए गए और सड़क बनाई गई। यह बात पूरी दिल्ली जानना चाहती है। यह पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही गंभीर जांच का भी विषय है कि एलजी साहब ने फार्म हाउसों को बचाने के लिए 1100 पेड़ क्यों कटवाए?
संजय सिंह ने कहा कि पेड़ काटने वाली कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर इस बात का खुलासा किया है कि अवैध रूप से 1100 पेड़ काटने के मामले में दिल्ली के एलजी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं और पेड़ काटने की जानकारी डीडीए के अधिकारियों को भी थी। कंपनी ने शपथ पत्र में कहा है कि 3 फरवरी 2024 को एलजी साहब मौके पर गए थे और उन्होंने पेड़ काटने का आदेश दिया था। जब वन विभाग के अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी तो एलजी साहब ने ठेकेदार को मौखिक तौर पर अनुमति दी और उसने 1100 पेड़ काट दिए गए। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने के बजाय इन सारे तथ्यो को रखना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का इसका संख्या लेना चाहिए और अवैध रूप से पेड़ों को काटने के लिए जिम्मेदार एलजी साहब समेत सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.