नई दिल्ल्ली । कापसहेड़ा इलाके में 7 जुलाई को एक फार्म हाउस में नाबालिग किशोरी का नाहते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी के मोबाइल पर कॉल आने के चलते पीड़िता को वीडियो बनाने की जानकारी हुई। जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। पीड़िता के पिता ने आरोपी को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर बीएनएस की धारा 77 और पॉक्सो एक्ट 12 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ कापसहेड़ा स्थित एक फार्म हाउस में रहती है। पीड़िता के पिता इस फार्म हाऊस के मैनेजर हैं और उसकी देखरेख का काम करते हैं। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि 7 जुलाई को वह सुबह करीब 6.30 वह नाहने के लिए बाथरूम में गई थी। बाथरूम में एक वेंटीलेटर मौजूद हैं। जहां से आरोपी उसका वीडियो बना रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर कॉल आ गया। मोबाइल की बेल बजने के चलते पीड़िता ने आरोपी को वीडियो बनाते हुए देख लिया। पीड़िता ने शोर मचाया तो उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। आरोपी वहां से भाग कर पड़ोस में मौजूद अपने फार्म हाउस पर जाकर छिप गया। पीड़िता के पिता ने आरोपी 25 वर्षीय अनूप कुमार के फार्म हाउस पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। कापसहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अनुप को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में पुलिस ने आरोपी अनुप के पास से उसका मोबाइल बरामद किया। जिसमें से पीड़िता के अश्लील वीडियो बरामद किए गए। आरोपी ने 7 जुलाई से पहले 1 और 3 जुलाई को भी पीड़िता के वीडियो बनाए थे। जिसकी उसे जानकारी नहीं लग पाई थी। आरोपी अनुप पीड़िता के पड़ोस में बने फार्म हाऊस में रहता है और वहां सिलिंग का काम कर रहा है। इस फार्म हाऊस में बैंक्वेट हॉल बनाने का काम चल रहा है।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi