दुनिया में वही लोग सफल हैं जो जनसेवा में लगे हुए हैं: डॉ. सैयद अहमद खान

गौतमपुरी में निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन

नई दिल्ली। यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के तहत गौतमपुरी दिल्ली में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस का 81वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों की चिकित्सा सेवा हमारे लक्ष्य की पहली प्राथमिकता है,दुनिया में वही लोग सफल हैं जो जनसेवा में लगे हुए हैं। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने लगातार निःशुल्क चिकित्सा शिविर जारी रखा हुआ है, जिसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शिविर के संयोजक हकीम अनवर जावेद थे जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में बात करते हुए हकीम अता उर रहमान अजमली और हकीम मुहम्मद मुर्तजा कासमी ने संयुक्त रूप से कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है क्योंकि यह चिकित्सा बीमारी को जड़ से खत्म करने की ताकत रखती है। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा बिना नुकसान के लाभ पहुंचाती है और शरीर में नई ऊर्जा पैदा करती है। आज ऑल यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा आयोजित इस शिविर से लगभग 300 मरीज लाभान्वित हुए हैं, जिसमें आंखों की जांच के अलावा अन्य शारीरिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गई हैं। आंखों की जांच के विशेषज्ञ डाॅ फिरोज मलिक ने कहा कि आँखें खुदा द्वारा दी गई नेमतों में से सबसे बड़ी नेमत है इनकी सेहत का खयाल रखना हम सब की जिम्मेदारी है जिस के लिए समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए आज लगभग 150 लोगों की आंखो की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें चश्मे आदि भी दिए गए। इसके अलावा माक्स हर्बल साइंस की ओर से दवाइयां वितरित की गईं। चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों और लोगों में डॉ. फहीम मलिक, डॉ. जुवेरिया, डॉ. परवीन, हकीम मुर्तजा कासमी, डॉ. तौहीद, हकीम अता उर रहमान अजमली, हकीम इरशाद, अंज़र अंसारी, हुजैफा सैफी, एम डी तसलीम राजा, आयान सैफी, मुहम्मद जाहिद के नाम उल्लेखनीय हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.