नई दिल्ली। चाय तो एक बहाना है असली बात जनता को समझाना है कि आखिर क्यो जरूरी है फिर से मोदी जी सरकार? किस तरह विदेशी शक्तियां और भारत विरोधी मानसिकता, साजिश कर्ता , यहां तक कि राम, और सनातन संस्कृति का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टियों ने कैसे कैसे षड्यंत्र रचे हैं ताकि मोदी सरकार को हटाया जा सके. मगर देश की करोड़ो जनता के दिलों में बैठे हुए मोदी जी को देश की जनता और खासकर पूर्वांचल की जनता ने ये ठाना है कि फिर से मोदी जी को लाना है । उक्त बातें भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्वांचल चुनाव अभियान के प्रमुख नीरज तिवारी ने आज आनंदविहार रेलवे स्टेशन पर नमो चाय वितरण कार्यक्रम में कही। मालूम हो कि यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड, आसाम, पूर्वोत्तर जानें वाली अधिकांश ट्रेनें आनंदविहार रेलवे स्टेशन से आती और जाती हैं।उन्होेंने बताया कि इस अभियान को दिल्ली के हर रेलवे स्टेशन और चौक चौराहों पर मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं की चर्चा और विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने के लिए नमो टी वितरण और चर्चा अभियान चलाया जाएगा। श्री तिवारी ने उपस्थित यात्रियों से आग्रह किया कि आप होली में घर जाएं तो जल्दी वापस दिल्ली आएं दिल्ली हो या यूपी, बिहार, झारखंड हो हर जगह मोदी सरकार को वापस लाने के लिए मतदान करें।इस अभियान को गति देने के लिए पूर्व विधायक श्री अनिल झा, जी को प्रभारी और पूर्व मेयर श्री विपिन बिहारी सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है अभियान के सह प्रमुख के रुप में दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा के महामंत्री श्री संजय तिवारी की, श्री अनिल उपाध्याय जी को सह प्रमुख बनाया गया है। इस अभियान को पुरी दिल्ली में चलाया जाएगा।